×

Pushpak Express Train Accident : पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह, कूदे यात्री दूसरी ट्रेन की चपेट में आए, 11 की मौत

Pushpak Express Train Accident : अचानक पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैल गयी। ट्रेन में आग लगने की अफवाह से यात्रियों ने खलबली मच गयी।

Shishumanjali kharwar
Published on: 22 Jan 2025 6:11 PM IST (Updated on: 22 Jan 2025 7:52 PM IST)
Pushpak Express Train Accident
X

Pushpak Express Train Accident 

Pushpak Express Train Accident: महाराष्ट्र के जलगांव के परांडा स्टेशन के पास बुधवार शाम अचानक पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह से बड़ा हादसा हो गया। ट्रेन में आग लगने की अफवाह से यात्रियों ने खलबली मच गयी। दहशत में कई यात्री पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन से कूद गये। तभी दूसरे ट्रैक से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में यात्री आ गये। हादसे में कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये है। वहीं इस भीषण ट्रेन हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है।

कैसे हुआ हादसा?

यह हादसा तब हुआ जब पुष्पक एक्सप्रेस परांडा रेलवे स्टेशन के पास रुकी थी। B4 कोच में स्पार्किंग होने के बाद यात्रियों में अफवाह फैल गई कि ट्रेन में आग लग गई है, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। घबराए हुए लोग ट्रेन से कूदकर ट्रैक पर आ गए, और उसी समय कर्नाटक एक्सप्रेस, जो मनमाड से भुसावल की ओर जा रही थी, दूसरी ट्रैक से गुजरी। कर्नाटक एक्सप्रेस ने इन यात्रियों को कुचल दिया, जिससे 8-10 लोगों की मौत हो गई।

11 लोगों की मौत

जलगांव के एसपी महेश्वर रेड्डी ने पुष्टि की कि अब तक के अपडेट के अनुसार इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि ये यात्री पुष्पक एक्सप्रेस से कूदकर कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए थे। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, और रेलवे अधिकारी व पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे। घायल यात्रियों को अस्पताल भेजकर राहत कार्य शुरू कर दिया गया।

संभागीय आयुक्त ने दी हादसे की जानकारी

नासिक के संभागीय आयुक्त प्रवीण गेदाम ने हादसे से जुड़ी जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि पुष्पक एक्सप्रेस के यात्री ट्रैक पर थे, जब कर्नाटक एक्सप्रेस बगल के ट्रैक से गुजर रही थी और तभी यह दुर्घटना घटित हुई। उन्होंने कहा कि वे घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और एडिशनल एसपी, एसपी, कलेक्टर समेत सभी अधिकारी मौके पर पहुंचने वाले हैं। डीआरएम और रेलवे अधिकारियों के साथ समन्वय किया जा रहा है। गेदाम ने कहा कि वर्तमान में 8 एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं और रेलवे की अतिरिक्त बचाव वैन और एम्बुलेंस भेजी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि अब तक की रिपोर्ट के अनुसार 8 लोगों की मौत हो चुकी है, और यह संख्या बढ़ सकती है। प्रशासन हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story