×

कारोबार में रुपया छह पैसे मजबूत होकर 68.57 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया

डीलरों ने कहा कि निर्यातकों की डॉलर बिकवाली तथा घरेलू बाजारों के बढ़त में खुलने से रुपये को समर्थन मिला है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 1,771.61 करोड़ रुपये की शुद्ध लिवाली की।

Roshni Khan
Published on: 22 March 2019 10:54 AM GMT
कारोबार में रुपया छह पैसे मजबूत होकर 68.57 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया
X

मुंबई: विदेशी निवेशकों की जारी लिवाली तथा घरेलू शेयर बाजारों के मजबूती में खुलने से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया छह पैसे मजबूत होकर 68.57 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। बुधवार को रुपया 13 पैसे मजबूत होकर 68.83 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

ये भी देखें:वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने गुइदो के शीर्ष सहायक को किया गिरफ्तार

डीलरों ने कहा कि निर्यातकों की डॉलर बिकवाली तथा घरेलू बाजारों के बढ़त में खुलने से रुपये को समर्थन मिला है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 1,771.61 करोड़ रुपये की शुद्ध लिवाली की।

इस बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 91.03 अंक की तेजी के साथ 38,477.78 अंक पर चल रहा था।

ये भी देखें:गौतम गंभीर की राजनीति में एंट्री, क्रिकेट मैदान पर ऐसी रही पारी

(भाषा)

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story