TRENDING TAGS :
डॉलर के मुकाबले रुपये में फिर रिकॉर्ड गिरावट, लाल निशान में खुले शेयर बाजार
मुंबई: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 72.18 के निम्न स्तर तक लुढ़क गया जबकि बीते कारोबारी सत्र में यह 71.73 पर बंद हुआ था।
यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल के दामों पर नियंत्रण की चुनौती
सुबह लगभग 9.25 बजे रुपया 72.14 पर था। अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव गहराने से बीते कुछ सप्ताह से रुपये में गिरावट बनी हुई है। रुपया छह सितंबर को पहली बार रुपया, डॉलर के मुकाबले 72 के नीचे लुढ़का था।
लाल निशान में खुले शेयर बाजार
देश के शेयर बाजार सोमवार को गिरावट के साथ खुले। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10 बजे 242.84 अंकों की गिरावट के साथ 38,146.98 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 69.55 अंकों की कमजोरी के साथ 11,519.55 पर कारोबार करते देखे गए।
यह भी पढ़ें: राहुल की अगुवाई में तेल कीमतों के विरोध में राजघाट से रामलीला मैदान तक विपक्ष ने निकाली मार्च
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 41.43 अंकों की मजबूत कमजोरी के साथ 38,348.39 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 18.85 अंकों की कमजोरी के साथ 11,570.25 पर खुला।