×

रूस के फैसले से भारत को लगा झटका, चीन-पाक कॉरिडोर का किया समर्थन

By
Published on: 19 Dec 2016 11:08 AM IST
रूस के फैसले से भारत को लगा झटका, चीन-पाक कॉरिडोर का किया समर्थन
X

नई दिल्लीः भारत के करीबी मित्र देश रूस ने भारत को बड़ा झटका दिया है। रूस ने चीन-पाकिस्तान इकनॉमिक कॉरिडोर (सीपीईसी) का समर्थन किया है। इससे पहले रूस ने इस प्रोजेक्ट में दिलचस्पी दिखाने से इनकार किया था।

बता दें कि रूस ने यूरेशियन इकनॉमिक यूनियन प्रोजेक्ट के साथ चीन-पाक इकनॉमिक कॉरिडोर को लिंक करने की बात कर रहा है। यह कॉरिडोर पीओके के गिलगित-बाल्टिस्तान इलाके से गुजरता है। इस पर पीएम मोदी ने चीन से ऐतराज भी जताया था। सीपीईसी पाकिस्तान के ग्वादर और चीन के जिनजियांग को जोड़ने का काम करेगा।

ये भी पढ़ें... भारत रूस के बीच न्यूक्लियर एनर्जी, एयर डिफेंस समेत 16 बड़े समझौतो पर हुए हस्ताक्षर

रूस ने इसी साल कहा था कि वह किसी भी रूप में चीन-पाक के आर्थिक गलियारे से नहीं जुड़ने वाला है। उसे चीन-पाक कॉरिडोर से कोई लेना देना नहीं है, लेकिन अब पाक में रूस के राजदूत एलेक्सी वाई डेडोव ने बताया कि रूस ने सीपीईसी को यूरेशियन इकनॉमिक यूनियन प्रोजेक्ट से जोड़ने की बात की है।

ये भी पढ़ें... नोटबंदी पर बोला रूस- इस लिमिट में तो डिनर का बिल भी नहीं भरा जा सकता



Next Story