×

Rahul Gandhi Speech Controversy: राहुल गांधी की स्पीच से हिले भाजपाई, एस जयशंकर ने लगाया झूठ बोलने का आरोप

Rahul Gandhi Speech Controversy: लोकसभा के नेता विपक्ष राहुल गांधी ने आज बजट सत्र के दौरान सदन में भाषण दिया। भाजपा नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है।

Sakshi Singh
Published on: 3 Feb 2025 6:38 PM IST (Updated on: 3 Feb 2025 7:03 PM IST)
S Jaishankar on Rahul Gandhi Speech Controversy
X

S Jaishankar on Rahul Gandhi Speech Controversy

Rahul Gandhi Speech Controversy: लोकसभा के नेता विपक्ष राहुल गांधी ने आज बजट सत्र के दौरान सदन में भाषण दिया। उन्होंने सत्ता पक्ष के खिलाफ कई मुद्दों पर सवाल खड़े किए। साथ ही कई आरोप भी लगाए। वहीं उनके स्पीच पर भाजपा नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है। भाजपा नेता और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दिसंबर 2024 में मेरी अमेरिका यात्रा के बारे में जानबूझकर झूठ बोला।

विदेश मंत्री ने कहा कि जो बाइडन प्रशासन के विदेश मंत्री और एनएसए से मैं मिलने गया था। साथ ही हमारे महावाणिज्य दूतों की एक सभा की अध्यक्षता भी की। मेरे प्रवास के दौरान, आने वाले एनएसए-पदनाम ने मुझसे मुलाकात की।

राहुल गांधी झूठ बोल रहे हैं

एस जयशंकर ने कहा कि किसी भी स्तर पर पीएम के संबंध में निमंत्रण पर चर्चा नहीं की गई। यह सर्वविदित है कि हमारे पीएम ऐसे आयोजनों में शामिल नहीं होते हैं। वास्तव में, भारत का प्रतिनिधित्व आमतौर पर विशेष दूतों द्वारा किया जाता है। राहुल गांधी के झूठ का उद्देश्य राजनीतिक हो सकता है। लेकिन वे विदेश में देश को नुकसान पहुंचाते हैं।

एस जयशंकर का X पर पोस्ट

दूसरी ओर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि मुख्य न्यायाधीश को शामिल करते हुए चुनाव आयुक्तों के पारदर्शी चयन के लिए राहुल गांधी का आह्वान विडंबनापूर्ण है, यह देखते हुए कि कांग्रेस के शासन के दौरान, नियुक्तियां पूरी तरह से सत्तारूढ़ सरकार द्वारा बिना किसी पारदर्शिता के की जाती थीं।

असम CM का एक्स पर पोस्ट

कांग्रेस का पाखंड

सरमा ने आगे लिखा कि अगर कांग्रेस वास्तव में लोकतांत्रिक अखंडता में विश्वास करती है, तो उन्होंने सत्ता के अपने दशकों में इन सुधारों को क्यों नहीं लागू किया? यह पाखंड उनकी राजनीतिक मुद्रा को उजागर करता है। सालों के अपारदर्शी शासन के बाद अब पारदर्शिता का उपदेश देना। भारत के लोगों को अब ऐसे दोहरे मानदंडों से गुमराह नहीं किया जा सकता है। विश्वास की मांग करने से पहले आप जो कहते हैं, उसका पालन करें।



Sakshi Singh

Sakshi Singh

Senior Content Writer

मेरा नाम साक्षी सिंह है। मूलत: प्रयागराज की रहने वाली हूं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने बैचलर और मास्टर दोनों ही जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन विषय से किया है। पत्रकारिता की शुरुआत दैनिक जागरण (प्रिंट) से किया। दैनिक भास्कर (डिजिटल) में प्रयागराज में फील्ड रिपोर्टर रही। इसके बाद मैंने अमृत विचार, राजस्थान पत्रिका और नवभारत डिजिटल में लगभग 18 महीने बतौर कंटेट राइटर काम किया। इस संस्थान में नेशनल और इंटरनेशनल की रियल टाइम की खबरें लिखती रही। इसके साथ ही इस संस्थान में मैंने यहां शिफ्ट इचार्ज के तौर पर टीम भी लीड किया है। इस क्षेत्र में काम करते हुए लगभग साढ़े तीन साल से ज्यादा समय हो गए हैं। मेरी रुचि और पकड़ लगभग सभी विषयों पर है। लेकिन इंडियन पॉलिटिक्स और इंटरनेशनल रिलेशन्स में विशेष दिलचस्पी है।

Next Story