TRENDING TAGS :
सबरीमाला मंदिर: दर्शन को लेकर रार, महिलाओं के प्रवेश पर विरोध प्रदर्शन
नई दिल्ली: सबरीमाला मंदिर पर कोर्ट ने 28 सितंबर को मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर लगी रोक हटा दी थी उसके बाद भी वहां मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर कोर्ट के फैसले का विरोध हो रहा है। सबरीमाला मंदिर बुधवार को मासिक पूजा पाठ के लिए खोला जाना है। मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को रोकने के लिए राज्यभर में बड़े स्तर पर प्रदर्शन हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें .....सुप्रीमकोर्ट का बड़ा फैसला, अब महिलाएं सबरीमाला मंदिर में प्रवेश कर सकेंगी
केरल में भाजपा के हजारों कार्यकर्ता सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ सोमवार को सड़कों पर उतर आए। इस रैली में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हुए। रैली में कार्यकर्ता भगवान अयप्पा की तस्वीर के साथ चल रहे थे और उनके मंत्रों का जाप कर रहे थे।
पंडलाम के पूर्व राजपरिवार के प्रमुख केरल वर्मा राजा ने रविवार को कहा कि सबरीमाला पर उच्चतम न्यायालय का हाल का फैसला श्रद्धालुओं के विरुद्ध है और केंद्र सरकार को अनुयायियों के अधिकारों की रक्षा के लिए जरुरी संशोधन करना चाहिए।
यह भी पढ़ें .....जानिये कौन हैं भगवान अयप्पा, सबरीमाला मंदिर में जिनकी पूजा होती है
सबरीमाला में महिलाओं के प्रवेश के फैसले के खिलाफ केरल के राजपरिवार और मंदिर के मुख्य पुजारियों समेत कई हिंदू संगठनों ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की थी। अदालत ने इनपर सुनवाई करने से इनकार कर दिया।