×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

साबरमती में गांधी का जिक्र नहीं! ट्रंप ने मोदी की दोस्ती का किया बखान

डोनाल्ड ट्रंप और मेलिनिया चरखा देखकर हैरान थे। उस वक्त साबरमती आश्रम में मौजूद आश्रम की सहायिका लता बेन ने कहा कि दोनों ने खुद चरखा चलाने की कोशिश की लेकिन उनसे चरखा नहीं चला। 

SK Gautam
Published on: 24 Feb 2020 2:40 PM IST
साबरमती में गांधी का जिक्र नहीं! ट्रंप ने मोदी की दोस्ती का किया बखान
X

अहमदाबाद: भारत के दो दिवसीय दौरे पर आये अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साबरमती आश्रम पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। बापू के आश्रम पहुंचने पर यहं पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्रंप का स्वागत किया। इसके बाद शॉल देकर ट्रंप और उनकी पत्नी मेलिनिया का सम्मान किया गया। इसके बाद पीएम मोदी उन्हें आश्रम के अंदर ले गए। आश्रम में ट्रंप ने बापू का चरखा भी चलाया। पीएम मोदी उन्हें इस चरखे की एतिहासिकता के बारे में बताया।

डोनाल्ड ट्रंप और मेलिनिया ने बापू का चरखा चलाया

डोनाल्ड ट्रंप और मेलिनिया चरखा देखकर हैरान थे। उस वक्त साबरमती आश्रम में मौजूद आश्रम की सहायिका लता बेन ने कहा कि दोनों ने खुद चरखा चलाने की कोशिश की लेकिन उनसे चरखा नहीं चला। बाद में प्रधानमंत्री मोदी ने आश्रम के लोगों को उनकी मदद के लिए बुलाया। ट्रंप की पत्नी मेलिनिया चरखा देखकर आश्चर्यचकित थीं।

पीएम मोदी ने बापू के तीन बंदरों के बारे में भी बताया

डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलिनिया ने पूछा कि क्या रूई से धागा इसी तरह से बनता है। इसके बाद ट्रंप और मेलिनिया बापू के विख्यात तीन बंदरों को भी देखा। पीएम मोदी ने उन्हें भी इन बंदरों के बारे में बताया।

आश्रम से निकलते वक्त राष्ट्रपति ट्रंप ने विजिटर बुक में अपना संदेश भी लिखा। ट्रंप ने विजिटर बुक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। ट्रंप ने विजिटर बुक में लिखा, "मेरे शानदार दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए, इस बेजोड़ दौरे के लिए धन्यवाद।" हालांकि विजिटर बुक में ट्रंप ने महात्मा गांधी के बारे में कुछ नहीं लिखा।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story