×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

PM ने तेंदुलकर के साथ की मन की बात, स्टूडेंट्स को दिए ये एग्जाम टिप्स

Admin
Published on: 28 Feb 2016 10:58 AM IST
PM ने तेंदुलकर के साथ की मन की बात, स्टूडेंट्स को दिए ये एग्जाम टिप्स
X

नई दिल्ली : मन की बात' में प्रधानमंत्री मोदी ने आगामी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर छात्रों को कई सुझाव दिए। इस दौरान पीएम मोदी ने मशहूर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के संदेश को भी बोर्ड परीक्षार्थियों से साझा किया। पीएम मोदी ने कहा कि परीक्षा को अंकों का खेल मत समझिए। दूसरों से नहीं खुद से प्रतिस्पर्धा करें। इससे पहले के कार्यक्रमों में पीएम नशे की लत, किसानों की समस्याओं, भ्रष्टाचार, लड़कियों की घटती संख्या, खादी को बढ़ावा देने और सड़क हादसों में होने वाली मौतो को लेकर अपने विचार जनता के सामने रख चुके हैं।

'मन की बात' में विश्वनाथन आनंद ने भी दिया संदेश

- परीक्षाएं शतरंज की तरह होती हैं।

- आप शांत रहें और आत्मविश्वास रखें।

- किसी चीज के दबाव में कभी न आएं ।

मोदी ने क्या कहा ?

- अपने जीवन में सपनों को लेकर चलना चाहिए।

- प्रतिस्पर्धा की जगह खुद से स्पर्धा करें।

- छात्र परीक्षा तक सीमित न रहें।

- रुटीन संकल्प और सपने के अनुरूप होने चाहिए।

- पढ़ाई के साथ सेहत का भी ध्यान रखें।

मोदी ने सुनवाया सचिन का संदेश

- सचिन ने कहा, मैंने अपना लक्ष्य तय किया, आप भी अपना लक्ष्य तय कीजिए।

- मन की बात में सचिन ने सुनाया अपना अनुभव।

- परीक्षा के लिए सोच सकारात्मक रखें।

मोदी ने जताई चिंता

- नजरिया बदलने से चिंता कम होगी।

- परीक्षाओं को देखने का नजरिया बदलें।

- मुझे भी बच्चों की परीक्षा की चिंता है।

- परीक्षाएं शुरू हो रही है।



\
Admin

Admin

Next Story