×

भईया जी! सचिन बंसल ने जितना टैक्स जमा किया है वो आपके होश उड़ा देगा

साल 2018 में ई-कॉमर्स कंपनी वॉलमार्ट ने भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट को खरीद लिया था। वॉलमार्ट ने 1 लाख करोड़ में कंपनी की 77 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली थी। वहीं अब फ्लिपकार्ट के फाउंडर सचिन बंसल ने फाइनेंशियल ईयर 2018-19 के पहले क्वार्टर के लिए एडवांस टैक्स के रूप 699 करोड़ जमा किए हैं।

Rishi
Published on: 2 Jan 2019 6:28 AM GMT
भईया जी! सचिन बंसल ने जितना टैक्स जमा किया है वो आपके होश उड़ा देगा
X

नई दिल्ली: साल 2018 में ई-कॉमर्स कंपनी वॉलमार्ट ने भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट को खरीद लिया था। वॉलमार्ट ने 1 लाख करोड़ में कंपनी की 77 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली थी। वहीं अब फ्लिपकार्ट के फाउंडर सचिन बंसल ने फाइनेंशियल ईयर 2018-19 के पहले क्वार्टर के लिए एडवांस टैक्स के रूप 699 करोड़ जमा किए हैं।

ये भी देखें :ऑनर 9एन ने फ्लिपकार्ट से की साझेदारी, किया ये बड़ा एलान

आपको बता दें, डील के बाद इनकम टैक्स डिपॉर्टमेंट ने सचिन और दूसरे फाउंडर बिन्नी बंसल से वॉलमार्ट-फ्लिपकार्ट डील से हुई आय के बारे में ब्योरा मांगा था।

ये भी देखें : Flipkart के CEO बिन्नी बंसल ने दिया इस्तीफा, दुर्व्यवहार के लगे आरोप

आयकर कानून के मुताबिक सचिन और बिन्नी को इस डील से पूंजीगत लाभ पर 20 प्रतिशत इनकम टैक्स देना होगा। वॉलमार्ट ने फ्लिपकार्ट में 77 प्रतिशत पार्टनरशिप 15 बिलियन डॉलर में खरीदी थी। इसके बदले कंपनी ने इनकम टैक्स का 7,440 करोड़ जमा किया था।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story