×

Antilia Bomb Scare Case: सचिन वाजे को दिल्ली HC से झटका, एंटीलिया मामले में UAPA के तहत केस चलेगा

Antilia Bomb Scare Case: मुंबई के पूर्व पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा है कि एंटीलिया मामले में UAPA के तहत मुकदमा चलेगा।

Network
Report Network
Published on: 7 Oct 2022 12:43 PM IST (Updated on: 7 Oct 2022 1:04 PM IST)
Antilia bomb scare case
X

 सचिन वाजे को दिल्ली HC से झटका

Antilia Bomb Scare Case: मुंबई के पूर्व पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली हाईकोर्ट ने पूर्व पुलिस अधिकारी सचिन वाजे की एंटीलिया मामले में UAPA के तहत मुकदमा चलाने की मंजूरी को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया है। अब अनुमान लगाया जा रहा है कि मुंबई में मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर विस्फोटक मिलने के मामले में सचिन वाजे की दिक्कतें बढ़ सकती हैं।

आपको बता दें कि पिछले साल फरवरी महीने में यानि कि 25 फरवरी 2021 को मुकेश अंबानी के घर के बाहर एक एसयूवी संदिग्ध अवस्था में खड़ी पाई गई थी। जिसके बाद में हंगामा मच गया था। इस एसयूवी गाड़ी में विस्फोटक जिलेटिन की छड़ें बरामद हुई थीं। मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक से लोड गाड़ी खड़ी करने के मामले में आटो पार्टस डीलर हिरेन मनसुख की हत्या के आरोप में पुलिस अधिकारी सचिन वाजे के खिलाफ यूएपीए के तहत मुकदमा चलाने की मंजूरी दी थी। जिसको सचिन वाजे ने चुनौती दी थी लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने आज उनकी याचिका को खारिज कर दिया।

आपको बता दें कि पूर्व पुलिस अधिकारी सचिन वाजे ने दि्ल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर करते हुए तर्क दिया था कि दिल्ली के पास मामले पर सुनवाई करने का क्षेत्राधिकार है। क्योंकि यूएपीए चलाने के आदेश दिल्ली स्थित केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ही जारी किये हैं।

पूर्व पुलिस अधिकारी की दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका पर केंद्र सरकार ने आपत्ति जताते हुए कहा था कि मामला मुंबई से जुड़ा हुआ है। सभी गतिविधियां मुंबई में हुई हैं इसलिए इस मामले में मुंबई हाईकोर्ट ही इस मामले में सुनवाई कर सकता है।




Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story