×

बाबर लुटेरा, हत्यारा था, उसकी मस्जिद स्वीकार नहीं : निरंजन ज्योति

Rishi
Published on: 14 Feb 2018 8:10 PM IST
बाबर लुटेरा, हत्यारा था, उसकी मस्जिद स्वीकार नहीं : निरंजन ज्योति
X

हमीरपुर : केंद्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने यहां मंगलवार को कहा कि 'बाबर सबसे बड़ा लुटेरा और हत्यारा था, देश में उसकी मस्जिद स्वीकार नहीं की जाएगी।' उन्होंने मंदिर मुद्दे पर हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी को भी आड़े हाथ लिया।

मंत्री ने कहा, "बाबर देश का सबसे बड़ा लुटेरा और हत्यारा था, जिसने देश के लोगों को लूटा और मारा है, उसकी मस्जिद भारत देश में स्वीकार नहीं की जाएगी।"

ये भी देखें :साध्वी निरंजन ज्योति बोलीं- नहीं होना चाहिए भारत-पाक मैच, यह शहीदों का अपमान

मस्जिद किसी व्यक्ति विशेष की नहीं होती। जो बनवाता है, उसका नाम जोड़ दिया जाना अलग बात है।

नरेंद्र मोदी की मंत्री ने एक सवाल पर एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी को आड़े हाथ लेते हुए कहा, "ओवैसी अदालत के आदेशों को नहीं मान रहे हैं। राम मंदिर का मसला अदालत में विचाराधीन है, फिर भी वह बयानबाजी कर रहे हैं।"

गौरतलब है कि राम मंदिर का मामला अदालत में विचाराधीन है, फिर भी रामराज्य रथयात्रा निकाली जा रही है। देश के अधिकांश राज्यों में भाजपा की सरकार है, उन राज्यों में रामराज्य तो नहीं आया, अयोध्या से रामेश्वरम तक जब राम मंदिर के मॉडल वाला रथ घूमेगा, तब शायद कोई चमत्कार हो और देश में रामराज्य आ जाए!



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story