×

Sainik School Vacancy 2022: सैनिक स्कूल में टीजीटी, पीजीटी सहित अन्य पदों पर वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

Sainik School Vacancy 2022 : सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले कैंडिडेट्स यहां आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक आवेदक ऑफिशियल वेबसाइट sainikschooljhansi.com पर विजिट कर अप्लाई कर सकते हैं।

aman
Written By aman
Published on: 30 July 2022 5:42 PM IST
sainik school vacancy 2022 recruitment in many posts including tgt pgt in sainik school jhansi
X

Sainik School Vacancy 2022 (File Photo)

Sainik School Vacancy 2022 : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के झांसी जिले स्थित सैनिक स्कूल (Sainik School, Jhansi Recruitment 2022) ने टीजीटी (TGT), लाइब्रेरियन (Librarian), लैब असिस्टेंट (Lab Assistant), म्यूजिक टीचर (Music Teacher), आर्ट मास्टर (Art Master) सहित विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। अगर, आप भी सरकारी नौकरी के इंतजार में हैं, तो आपके लिए ये सुनहरा मौका है।

सैनिक स्कूल, झांसी द्वारा टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर निकाली गई वैकेंसी के लिए आवेदन के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार (Sainik School Recruitment 2022) ऑफिशियल वेबसाइट sainikschooljhansi.com पर विजिट कर अप्लाई कर सकते हैं। आपको बता दें कि, इन सभी पदों (Sainik School Recruitment 2022) के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर भी करें आवेदन

इच्छुक अभ्यर्थी डायरेक्ट लिंक https://sainikschooljhansi.com/ पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इतना ही नहीं, आवेदक इस लिंक Sainik School Jhansi Recruitment 2022 Notification PDF के जरिए भर्ती संबंधी ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं। आपको बता दें कि भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 14 पदों को भरा जाएगा।

Sainik School Vacancy 2022 आवेदन की अंतिम तारीख

सैनिक स्कूल, झांसी ने विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक आवेदकों को बता दें कि अप्लाई करने की अंतिम तारीख 22 अगस्त 2022 है।

Sainik School Vacancy 2022 के लिए रिक्तियों का विवरण

कुल रिक्त पदों की संख्या - 14

- टीजीटी (जनरल साइंस) (TGT- Gen Science) - 01 पद

- जीटी हिंदी (नियमित) (TGT- Hindi) - 02 पद

- टीजीटी गणित (नियमित) (TGT- Maths) - 01 पद

- टीजीटी (सामाजिक विज्ञान) (नियमित) (TGT- Social Science) - 02 पद

- टीजीटी (अंग्रेजी) (नियमित) (TGT (English) - 01 पद

- टीजीटी संस्कृत (नियमित) (TGT- Sanskrit) - 01 पद

- आर्ट मास्टर (संविदात्मक) (Art Master) - 01 पद

- संगीत शिक्षक (संविदात्मक) (Music Teacher) - 01 पद

- लाइब्रेरियन (संविदात्मक) (LIbrarian) - 01 पद

- लैब असिस्टेंट बायोलॉजी (संविदात्मक) (Lab Assistant- Biology) - 01 पद

- पीटीआई-सह मैट्रन (संविदात्मक) (PTI-cum-Matron) - 01 पद

- कार्यालय अधीक्षक (संविदात्मक) (Office Superintendent) - 01 पद

Sainik School Vacancy 2022 योग्यता मानदंड

सैनिक स्कूल, झांसी के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों के पास ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दी गई संबंधित योग्यता होना अनिवार्य है।

Sainik School Vacancy 2022 के लिए उम्र सीमा

- टीजीटी (जनरल साइंस), टीजीटी हिंदी, टीजीटी गणित, टीजीटी सामाजिक विज्ञान, टीजीटी अंग्रेजी, टीजीटी संस्कृत, आर्ट मास्टर, संगीत शिक्षक (संविदात्मक) के लिए उम्र सीमा- 21 वर्ष से 35 वर्ष

- लाइब्रेरियन, लैब असिस्टेंट- बायोलॉजी, पीटीआई- सह मैट्रन तथा कार्यालय अधीक्षक के लिए उम्र सीमा - 18 वर्ष से 50 वर्ष



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story