Salman Khan Death Threat: बिश्नोई गैंग से सलमान खान को फिर जान से मारने की धमकी, कहा- एक महीने के अंदर...

Salman Khan Death Threat: धमकी में बताया कि 'सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई' पर एक गाना लिखा गया है। गाना लिखने वाले को जान से मारने की बात कही गई है।

Network
Newstrack Network
Published on: 8 Nov 2024 3:36 AM GMT (Updated on: 8 Nov 2024 4:00 AM GMT)
Salman Khan Death Threat
X

Salman Khan Death Threat (Pic: Social Media)

Salman Khan Death Threat: सलमान खान को जान से धमकी मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल रूम में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से एक बार फिर सलमान को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी में बताया कि 'सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई' पर एक गाना लिखा गया है। गाना लिखने वाले को जान से मारने की बात कही गई है। धमकी में लिखा गया कि गाना लिखने वाले को एक महीने के अंदर मार दिया जाएगा।

'हिम्मत हो तो बचा लें'

गुरुवार देर रात मिली धमकी में लिखा गया कि सलमान खान और लॉरेंस बिश्ननोई पर गाना लिखा गया है। गाना लिखने वाले को एक महीने के अंदर जान से मार दिया जाएगा। गाना लिखने वाले की ऐसी हालत की जाएगी कि वह अपने नाम से कभी गाना नहीं लिख जाएगा। अगर सलमान खान में हिम्मत है तो वह उन्हें बचा लें। यह धमकी मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल को आया। हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी नहीं है कि यह कौन सा गाना है और इसे किसने लिखा है। मामले में वर्ली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। नंबर से आए धमकी को भी ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है।

कल शाहरुख खान को मिली थी धमकी

बीते दिन शाहरुख खान को भी जान से मारने की धमकी मिली थी। फैजान नाम के शख्स ने धमकी भरा कॉल किया था। जिसे रायपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में पुलिस ने केस भी दर्ज कर लिया है। मुंबई पुलिस की एक टीम रायपुर पहुंची थी। फोन करके धमकी देने के बाद आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर उसे पकड़ लिया गया। शाहरुख़ खान को धमकी भरा यह कॉल बांद्रा पुलिस स्टेशन में आया था। कॉल करने वाले शख्स ने कहा कि अगर शाहरुख खान अपनी जान बचाना चाहते हैं तो हमें करोड़ों रुपये दें। नहीं तो उन्हें अंजाम भुगतना पड़ेगा और फिर कॉल को काट दिया गया।

Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story