×

Jaya Bachchan On Mahakumbh: महाकुंभ हादसे पर जया बच्चन का बड़ा बयान, नदी में फेंके गए शवों के कारण कुंभ का पानी सबसे अधिक प्रदूषित

Jaya Bacchan Statement On Mahakumbh Bhagdad: जया बच्चन ने बड़ा आरोप लगाया है कि महाकुंभ का पानी दूषित हो गया है क्योंकि पिछले महीने मौनी अमावस्या के स्नान के दौरान हुई भगदड़ में मारे गए लोगों के शव नदी में फेंक दिए गए थे।

Network
Newstrack Network
Published on: 3 Feb 2025 4:47 PM IST (Updated on: 3 Feb 2025 4:48 PM IST)
Jaya Bacchan Statement On Mahakumbh Bhagdad
X

Jaya Bacchan Statement On Mahakumbh Bhagdad

Jaya Bachchan On Mahakumbh Bhagdad: समाजवादी पार्टी की सांसद और अभिनेत्री जया बच्चन ने सोमवार को आरोप लगाया कि नदी में फेंके गए शवों के कारण कुंभ का पानी सबसे अधिक प्रदूषित हो गया है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ का पानी दूषित हो गया है क्योंकि पिछले महीने भगदड़ में मारे गए लोगों के शव नदी में फेंक दिए गए थे।

जया बच्चन ने बड़ा आरोप लगाया है कि महाकुंभ का पानी दूषित हो गया है क्योंकि पिछले महीने मौनी अमावस्या के स्नान के दौरान हुई भगदड़ में मारे गए लोगों के शव नदी में फेंक दिए गए थे। सपा सांसद ने उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार पर आम लोगों के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं करने का आरोप लगाया। उन्होंने संसद के बाहर संवाददाताओं से सवाल किया कि इस समय पानी सबसे अधिक प्रदूषित कहां है? फिर खुद जवाब देते हुए कहा कि यह कुंभ में है। जहां भगदड़ में मारे गए लोगों के शव नदी में फेंक दिए गए हैं, जिसके कारण पानी दूषित हो गया है। उन्होंने योगी सरकार पर आरोप लगाया कि वास्तविक मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। आम लोग कुंभ में आने वाले लोगों को कोई विशेष उपचार नहीं मिल रहा है और उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं है।

आक्रामक अंदाज में जया बच्चन ने आरोप जड़ते हुए कहा कि तमाम शवों का कोई पोस्टमॉर्टम नहीं किया गया और भगदड़ पर पूरी तरह से पर्दा डाला गया, जिस भगदड़ में 29 जनवरी को कथित रुप से 30 लोग मारे गए थे और 60 अन्य घायल हो गए थे। उनके आरोप के मुताबिक मरने वालों की संख्या कहीं अधिक थी। उन्होंने कहा, यही पानी वहां के लोगों तक पहुंच रहा है। भाजपा के नेतृत्व वाली योगी आदित्यनाथ सरकार इस पर कोई स्पष्टीकरण नहीं दे रही है और पूरी तरह से जनता की आंख में धूल झोंकने का काम किया जा रहा है।

सपा सांसद ने कहा सरकार के नुमाइंदे जल और जल शक्ति पर भाषण दे रहे हैं। वे झूठ बोल रहे हैं कि करोड़ों लोगों ने उस स्थान का दौरा किया है। किसी भी समय उस स्थान पर इतनी बड़ी संख्या में लोग कैसे इकट्ठा हो सकते हैं?

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव सहित कई विपक्षी दलों ने उत्तर प्रदेश सरकार पर कुंभ में मौतों की वास्तविक संख्या को "छिपाने" का आरोप लगाया है और संसद में इस पर चर्चा कराने की मांग की है।



Admin 2

Admin 2

Next Story