TRENDING TAGS :
कभी धुर विरोधी रहे संजय जोशी बने PM मोदी के 'जबरा फैन', कर रहे जमकर तारीफ
गांधीनगर: पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर संजय जोशी की कड़वाहट राजनीतिक हलके में किसी से छुपी नहीं है। संजय जोशी बीते सालों में खुलकर नरेंद्र मोदी का विरोध करते रहे हैं। और ये जगजाहिर है। लेकिन ताजा ख़बरों की मानें तो वहीं संजय जोशी अब पीएम मोदी के 'फैन' हो गए हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक और नोटबंदी से जुड़े मुद्दे पर पीएम मोदी के फैसलों का संजय जोशी ने सोशल मीडिया के जरिए जमकर तारीफ की है। गौरतलब है कि नोटबंदी के मुद्दे पर पीएम मोदी के धुर विरोधी माने जाने वाले बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी उनका खुलकर समर्थन किया है।
क्या संजय जोशी की होगी वापसी?
संजय जोशी के रुख में यह बदलाव राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बना हुआ है। जोशी के सार्वजनिक तौर पर मोदी की कई बार तारीफ करने के बाद उनके बीजेपी में वापसी के कयासों को बल मिलने लगा है।
समर्थकों को नहीं पता
लेकिन जब संजय जोशी के समर्थकों से इस संबंध पूछा गया कि क्या इसे वापसी की कोशिश मानी जाए तो उसने कहा, 'ऐसा जोशी जी ने तो कुछ नहीं कहा है। लेकिन हां, वो लगातार पीएम मोदी के काम की तारीफ करते रहे हैं।'