×

Sanjay Raut: इस माह PM मोदी लेंगे रिटायरमेंट.. संजय राउत ने अगले उत्तराधिकारी को लेकर किया बड़ा दावा

Sanjay Raut: संजय राउत ने यह भी कहा कि सितंबर में प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन होता है। ऐसे में शायद वह रविवार को नागपुर में स्थित आरएसएस मुख्यालय में सितंबर में रिटायरमेंट का आवेदन लिखने के लिए गए थे।

Shishumanjali kharwar
Published on: 31 March 2025 1:15 PM IST
rss news
X

rss news

Sanjay Raut: शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) नेता संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराधिकारी को लेकर बड़ा दावा किया है। साथ ही उन्होंने यह भी भविष्यवाणी करते हुए कहा कि सितंबर में अपने जन्मदिन के दौरान पीएम मोदी रिटायरमेंट लेने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र से ही पीएम मोदी का अगला उत्तराधिकारी होगा और इसका निर्णय आरएसएस करेगा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा। इसका निर्णय भी आरएसएस ही लेगा।

उन्होंने कहा कि इससे साफ है कि संघ जिसे चाहेगा वह ही भाजपा अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठेगा। पीएम मोदी का नागपुर में दस साल बाद आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात कोई साधारण घटनाक्रम नहीं है। उल्लेखनीय है कि नागपुर में बीते रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संघ के संस्थापकों को श्रद्धांजलि दी थी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से भी भेंट की थी। इसके बाद पीएम मोदी ने दीक्षा भूमि में बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर को भी नमन किया था।

संजय राउत ने यह भी कहा कि सितंबर में प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन होता है। ऐसे में शायद वह रविवार को नागपुर में स्थित आरएसएस मुख्यालय में सितंबर में रिटायरमेंट का आवेदन लिखने के लिए गए थे। मुझे जहां तक जानकारी है कि पीएम मोदी बीते 10-11 सालों में कभी भी आरएसएस मुख्यालय नहीं गए। इस बार पीएम मोदी मोहन भागवत से यह कहने गये थे कि वह जल्द ही रिटायरमेंट लेने वाले हैं।

संजय राउत ने बड़ा दावा करते हुए यह भी कहा कि आरएसएस के बारे में उन्हें दो बातें समझ आ रही है। पहली संघ देश के नेतृत्व में परिवर्तन चाह रहा है। वहीं दूसरी पीएम मोदी का समय अब खत्म हो चुका है।

राउत के दावों का सीएम फडणवीस ने किया खंडन

षिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) नेता संजय राउत के पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर किये गये दावों को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सिरे से नकार दिया है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी 2029 में भी प्रधानमंत्री बनेंगे। यह मुगल काल में होता था कि पिता जीवित है और बेटा राजा बन जाता है। जहां तक मेरा सवाल है मैं पीएम रेस में नहीं हूं।

क्या है भाजपा का नियम

भारतीय जनता पार्टी के नियम के अनुसार 75 साल की उम्र पूरी होने के बाद नेता रिटायर हो जाते हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आयु वर्तमान में 74 साल है। 17 सितंबर 2025 को पीएम 75 साल के हो जाएंगे। लेकिन वह रिटायर होंगे या नहीं। इसपर कुछ भी अभी आधिकारिक तौर पर नहीं कहा जा सकता है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story