×

सरताज अजीज बोले- भारत चाहे तो हम आतंकवाद के मुद्दे पर कर सकते हैं बात

By
Published on: 4 Dec 2016 4:21 AM GMT
सरताज अजीज बोले- भारत चाहे तो हम आतंकवाद के मुद्दे पर कर सकते हैं बात
X

चंडीगढ़ः पाक पीएम के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज 'हार्ट ऑफ एशिया' सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए शनिवार की रात अमृतसर पहुंचे। भारत पहुंचने के बाद सरताज ने कहा कि वह भारत के साथ आतंकवाद पर बातचीत के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में कश्मीर के मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं की जाएगी।

बता दें कि सरताज अजीज रविवार को अमृतसर आने वाले थे लेकिन वह तय समय से 15 घंटे पहले ही भारत आ गए। उन्होंने कहा कि अगर भारत आतंकवाद के मुद्दे पर बातचीत के लिए दिलचस्पी दिखाता है तो मैं उनसे मिलकर बात करना चाहूंगा।

ये भी पढ़ें... PHOTOS: स्वर्ण मंदिर में PM मोदी ने ऐसे की सेवा, भक्तों के चेहरे पर दिखी खुशी की मुस्कान

पीएम ने परोसा सबको लंगर

'हार्ट ऑफ एशिया' सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी शनिवार को ही अमृतसर पहुंच गए थे। बता दें कि पीएम मोदी के साथ अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने भी स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका। स्वर्ण मंदिर में दोनों ने करीब आधा घंटा समय बिताया। पीएम मोदी ने यहां मौजूद लोगों को लंगर भी परोसा।

ये भी पढ़ें... खुद को बताया फकीर तो लोग बोले- #YoModiSoFakeer खाता है ये काजू की खीर, फूटी जनता की तकदीर

Next Story