TRENDING TAGS :
SBI ने ब्याज दरों में की 0.9 फीसदी की कटौती, PNB ने भी की कमी, सस्ता होगा लोन
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) नें नए साल में कस्टमर्स को सस्ते लोन का तोहफा दिया है। एसबीआई ने ब्याज दरों में 0.90% की कटौती की है।
नई दिल्लीः स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) नें नए साल में कस्टमर्स को सस्ते लोन का तोहफा दिया है। एसबीआई ने ब्याज दरों में 0.90% की कटौती की है। जिसके बाद ब्याज दर 8.90% से घटकर 8% रह गया है। यह कटौती एक साल के लिए की गई है। 31 दिसंबर को नोटबंदी पर पीएम नरेंद्र मोदी की स्पीच के बाद यह माना जा रहा था कि बैंक कर्ज सस्ता कर सकते हैं। पीएम ने कहा था कि नोटबंदी के बाद से बैंकों के पास कैश बहुत ज्यादा आ चुका है। बैंकों से ब्याज दर कम करने को कहा गया है। साल 2008 के बाद एसबीआई की ब्याज दरों में यह बड़ी कटौती है।
-पिछले सप्ताह एसबीआई के सहायक बैंक स्टेट बैंक आफ त्रावणकोर ने ब्याज दरों में 0.3 प्रतिशत की कटौती की थी।
-वहीं आईडीबीआई बैंक ने इसमें 0.6 प्रतिशत की कटौती की थी।
क्या होगा फायदा ?
एसबीआई की नई दरें 1 जनवरी, 2017 से ही लागू होंगी।
एसबीआई के ब्याज दरें घटाने के बाद नए कस्टमर्स के लिए होम लोन, ऑटो लोन और पर्सनल लोन लेना सस्ता हो जाएगा
ज़नवरी 2015 से अबतक एसबीआई ने ब्याज दर में 200 बेसिस प्वॉइंट तक कटौती की है। ...
ये हैं नई ब्याज दरें
-नए ग्राहक अगर एक साल के लिए लोन लेते हैं तो उनके लिए ब्याज दर 8 फीसदी होगी।
-ओवरनाइट बॉरोइंग पर ब्याज दर 8.65% से घटकर 7.75% हो गई है।
-3 साल के लिए लोन लेने पर ब्याज दर 9.05% से घटकर 8.15% हो गई है।
पीएनबी ने भी ब्याज़ दर में की कटौती
–पंजाब नैशनल बैंक ने ब्याज दर में 0.7% यानी 70 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती की।
–पीएनबी का 1 साल के लोन पर ब्याज दर अब 9.15% के बजाए 8.45% होगी।