×

एसबीआई आज करेगा 2,338 करोड़ रुपये के एनपीए की नीलामी

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) 2,337.88 करोड़ रुपये के छह गैर निष्पादित आस्तियों (एनपीए) वाले खातों की 26 मार्च को नीलामी करेगा। बैंक की वेबसाइट पर डाले गए नोटिस के अनुसार एसबीआई इन सभी खातों को 100 प्रतिशत नकद आधार पर बैंकों, संपत्ति पुनर्गठन कंपनियों (एआरसी), गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों तथा अन्य वित्तीय संस्थानों को बेचने का इरादा रखता है।

Aditya Mishra
Published on: 26 March 2019 11:53 AM IST
एसबीआई आज करेगा 2,338 करोड़ रुपये के एनपीए की नीलामी
X
फ़ाइल फोटो

नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) 2,337.88 करोड़ रुपये के छह गैर निष्पादित आस्तियों (एनपीए) वाले खातों की 26 मार्च को नीलामी करेगा। बैंक की वेबसाइट पर डाले गए नोटिस के अनुसार एसबीआई इन सभी खातों को 100 प्रतिशत नकद आधार पर बैंकों, संपत्ति पुनर्गठन कंपनियों (एआरसी), गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों तथा अन्य वित्तीय संस्थानों को बेचने का इरादा रखता है।

ये खाते हैं इंडियन स्टील कॉरपोरेशन (बकाया ऋण 928.88 करोड़ रुपये), जय बालाजी इंडस्ट्रीज (859.33 करोड़ रुपये), कोहिनूर प्लैनेट कंस्ट्रक्शन (207.77 करोड़ रुपये), मित्तल कॉर्प (116.34 करोड़ रुपये), एमसीएल ग्लोबल स्टील (100.18 करोड़ रुपये), श्री वैष्णव इस्पात (82.52 करोड़ रुपये) और गति इन्फ्रास्ट्रक्चर (42.86 करोड़ रुपये)।

बैंक ने कहा कि मित्तल कॉर्प और श्री वैष्णव को छोड़कर अन्य खातों की नीलामी स्विस चैलेंज प्रणाली से की जाएगी। यह नीलामी 26 मार्च को होगी। पिछले सप्ताह बैंक ने 1,307.27 करोड़ रुपये के छह एनपीए खाते बिक्री के लिए पेश किए थे जिनकी नीलामी 22 मार्च को की जाएगी।

ये भी पढ़ें...एसबीआई के ग्राहक ध्यान दें, जल्द होने जा रहा है बड़ा बदलाव

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story