×

SBI: सुरक्षा के नजरिए से paytm समेत कई अन्य ई-वॉलेट्स को बंद किया

sujeetkumar
Published on: 4 Jan 2017 4:50 PM IST
SBI: सुरक्षा के नजरिए से paytm समेत कई अन्य ई-वॉलेट्स को बंद किया
X

नई दिल्ली: कैशलेस को बढ़ावा देने वाले ई-वॉलेट्स को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ब्लॉक कर दिया है। इनमें पेटीएम, मोबीक्विक, एयरटेल मनी समेत कई अन्य ई-वॉलेट्स शामिल हैं। उपभोक्ता अब इन ई-वॉलेट्स से नेट बैंकिंग नहीं कर पाएंगे। हालांकि डेबिट-क्रेडिट कार्ड के माध्यम से रूपए ट्रांसफर किए जा सकेंगे। बैंक ने इस फैसले को लेकर आरबीआई को सुरक्षा और कारोबारी हित का हवाला दिया है।

जाने क्या कहा एसबीआई ने

-एसबीआई की माने तो पेटीएम को ब्लॉक करने का कारण सुरक्षा का उल्लंघन करना बताया जा रहा है।

-बैंक के मुताबिक कई लोग फिशिंग के शिकार हुए थे। जिसके चलते बैंक ने यह फैसला लिया है।

-बैंक ने कहा कि पेटीएम पर यह रोक अस्थायी है, और सुरक्षा मानकों की समीक्षा के बाद इस रोक को हटाने पर विचार किया जाएगा।

मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक

-पेटीएम के प्लेटफॉर्म पर सुरक्षा के उल्लंघन का मामला सामने आया है।

-एसबीआई खुद अपने ऐप 'SBI Buddy' को प्रमोट करना चाहता है।

-जिसमे वह चाहता है, कि उसके ग्राहक किसी अन्य ई-वॉलिट्स पर ट्रांजेक्शन ना करके 'SBI Buddy' का इस्तेमाल करें।

-लेकिन अभी इस इन खबरों पर ई-वॉलिट्स की कंपनियों की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।



sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story