TRENDING TAGS :
मुबारक हो! SBI की ये नई सुविधा, बचा लेगी होम ब्रांच के चक्कर
नई दिल्ली : देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंक) ने अपने ग्राहकों के लिए नई सुविधा का आरंभ किया है। यह सुविधा उन ग्राहकों को मिलेगी जिनकी इंटरेस्ट इनकम पर टीडीएस कटता है।
ये भी देखें :भैया जी! कोर्ट गए थे शादी की उम्र कम करवाने, गले पड़ गया जुर्माना
एसबीआई ने एक ट्वीट के जरिए अपनी नई सुविधा की जानकारी दी।
ट्वीट में कहा गया, अब आपको फॉर्म 15G और 15H जमा करने की खातिर होम ब्रांच जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए अब बैंक की किसी भी नजदीकी शाखा में जाकर आप ये फॉर्म जमा कर सकते हैं।
ये भी देखें : निचली अदालतों में न्यायाधीशों की रिक्तियां अस्वीकार्य : सर्वोच्च न्यायालय
आपको बता दें, फॉर्म 15G और 15H बैंक में जमा करना होता है। वित्त वर्ष के आरंभ में ये फॉर्म जमा करने होते हैं। ये फॉर्म उन सभी को जमा करना होता है, जिनके इंटरेस्ट पर टीडीएस कटता है। फॉर्म भरने का फायदा ये होता है कि ब्याज पर बैंक टीडीएस नहीं काटता।
ये भी देखें : इन PM के शासन में CBI राजनीतिक बदला लेने का हथियार बन गई : राहुल