माल्या की गिरफ्तारी के लिए SBI ने डेट रिकवरी ट्रिब्यूनल में दी अर्जी

Newstrack
Published on: 6 March 2016 1:15 PM GMT
माल्या की गिरफ्तारी के लिए SBI ने डेट रिकवरी ट्रिब्यूनल में दी अर्जी
X

बैंगलुरू: करोड़ों रुपए के कर्ज मे डूबे लिकर किंग विजय माल्या की गिरफ्तारी की मांग स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने बैंगलुरु डेट रिकवरी ट्रिब्यूनल में अर्जी देकर की है। बैंक का कहना है कि माल्या कर्ज न चुकाने के लिए कभी भी देश के बाहर भाग सकते हैं इसलिए उन्हें गिरफ्तार करके उनका पासपोर्ट रद्द किया जाए।

क्या है मामला?

-माल्या की कंपनी किंगफिशर ने 17 बैंकों से 7800 करोड़ रुपए का लोन लिया था।

-जिसमें से 1600 करोड़ रुपए एसबीआई से लोन लिए थे।

-SBI पहले ही विजय माल्या को विलफुल डिफॉल्टर घोषित कर चुका है।

-माल्या ने SBI के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट मे अर्जी दी थी।

-कोर्ट ने विलफुल डिफॉल्टर मामले में माल्या और यूबी होल्डिंग की अर्जी पर सुनवाई से इंकार कर दिया है।

ब्रिटेन जाना चाहते हैं माल्या

-गुरुवार को माल्या ने अपनी कंपनी युनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड के चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया था।

-इस्तीफे के बाद माल्या ने कहा कि वो अब अपने बच्चों के पास ब्रिटेन जाना चाहते हैं।

-इसके बाद ही SBI ने माल्या के पासपोर्ट को रद्द कर गिरफ्तारी की मांग की है।

Newstrack

Newstrack

Next Story