×

SBI Service Closed: शाम चार बजे तक SBI की सेवाएं स्थगित, UPI लाइट और ATM का करें उपयोग

SBI Service Closed: जिन भी लोगों का बैंक अकाउंट SBI में हैं। और आज वो किसी काम से बैंक जा रहे हो तो तुरंत रुक जाएँ। ये खबर आपके काम की है।

Newstrack          -         Network
Published on: 1 April 2025 2:26 PM IST (Updated on: 1 April 2025 2:47 PM IST)
SBI Service Closed
X

SBI Service Closed

SBI Service Closed: जिन भी खाताधारकों का पैसा एसबीआई में है और आज वो दोपहर एक बजे से शाम चार बजे के बीच किसी काम से बैंक जा रहे हो तो ये खबर उनके काम की है। क्योंकि एसबीआई की तरफ से जारी लेटेस्ट नोटिफिकेशन के मुताबिक़ आज यानी एक अप्रैल वार्षिक वित्तीय वर्ष के शुरुआत होने के कारण उनकी डिजिटल सेवाएं 01.04.2025 को दोपहर 01:00 बजे से शाम 04:00 बजे उपलब्ध नहीं रहेगी।



एसबीआई की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि जिन लोगों को लेन-देन सम्बन्धी एमरजेंसी है वो इस दौरान यूपीआई लाइट और एटीएम चैनल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आज से नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत

आज यानी एक अप्रैल से नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत हो गई है। ऐसे में बैंक संबंधी कई चीजों में कुछ बदलाव भी किया जाता है। जिसके चलते कई नए नियम लागू होती हैं वहीं कुछ पुराने नियम में बदलाव किया जाता है। आज से नए टैक्स स्लैब की व्यवस्थाएं भी लागू की जाएगी। जिसके चलते एसबीआई बैंक में कुछ कामों के चलते कुछ देर के लिए सेवाएं स्थगित कर दी गई हैं।

बैंकों में न्यूनतम शेष राशि

अभी तक तमाम बैंक जीरो बैलेंस या मिनिमम बैलेंस के एक फार्मूले के तहत काम कर रहे थे। लेकिन भारतीय स्टेट बैंक (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और केनरा बैंक सहित प्रमुख बैंक आज। अप्रैल से अपनी न्यूनतम शेषराशि आवश्यकताओं को संशोधित करेंगे। न्यूनतम शेषराशि बनाए रखने में विफल रहने वाले ग्राहकों को आर्थिक दंड यानी पैनाल्टी का सामना करना पड़ सकता है।

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story