×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

SC ने सुब्रत राय से कहा- जेल से बाहर रहना है तो 6 फरवरी तक करें 600 करोड़ जमा

aman
By aman
Published on: 28 Nov 2016 4:52 PM IST
SC ने सुब्रत राय से कहा- जेल से बाहर रहना है तो 6 फरवरी तक करें 600 करोड़ जमा
X
सहारा को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- और नहीं मिलेगी मोहलत

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सहारा प्रमुख सुब्रत राय से आगामी 6 फरवरी तक 600 करोड़ रुपए जमा कराने के आदेश दिए हैं। हालांकि सहारा प्रमुख को राहत देते हुए सोमवार को खत्म हो रही उनकी अंतरिम जमानत को भी 6 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

ज्ञात हो कि इससे पहले अक्टूबर में सुप्रीम कोर्ट ने उनकी पैरोल को 28 नवंबर तक के लिए बढ़ाया था। हालांकि तब कोर्ट ने सुब्रत राय को 200 करोड़ रुपए जमा कराने के आदेश दिए थे। लेकिन इस बार कोर्ट ने 600 करोड़ रुपए जमा कराने के आदेश दिए हैं।

क्या है मामला?

सहारा समूह पर आरोप है कि उसने निवेशकों के 24 हजार करोड़ रुपए नहीं लौटाए हैं। साल 2012 में सर्वोच्च न्यायालय ने पहली बार सहारा समूह को निवेशकों के पैसे लौटाने को कहा गया था। लेकिन सेबी और सुप्रीम कोर्ट के कहने पर भी सहारा समूह टालमटोल करता रहा। कोर्ट में पेश होने पर भी सहारा प्रमुख आनाकानी करते रहे। बाद में लखनऊ पुलिस ने सुब्रत राय को सहारा शहर, लखनऊ से लेकर दिल्ली पहुंची और कोर्ट में पेश किया था।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story