×

SC का आदेश- विजय माल्या एक महीने के अंदर अपनी विदेशी एसेट्स की डिटेल्स दें

सुप्रीम कोर्ट ने 9 हजार करोड़ रुपए के बैंक डिफॉल्टर विजय माल्या को एक महीने के अंदर उनकी पूरी संपत्ति का हलफनामा दाखिल करने का आदेश दिया है। इस मामले की अगली सुनवाई 24 नवंबर को होगी। विजय माल्या ने इससे पहले अपना हलफनामा दाखिल करते हुए दिल्ली की पटियाला हाईकोर्ट में कहा था कि वो भारत वापस लौटना चाहते हैं लेकिन पासपोर्ट रद्द होने के कारण वह ऐसा नहीं कर पा रहे हैं।

tiwarishalini
Published on: 25 Oct 2016 5:32 PM IST
SC का आदेश- विजय माल्या एक महीने के अंदर अपनी विदेशी एसेट्स की डिटेल्स दें
X

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने 9 हजार करोड़ रुपए के बैंक डिफॉल्टर विजय माल्या को एक महीनेके अंदर अपने विदेशी एसेट्स की जानकारी का पूरा विवरण पेश करने का आदेश दिया है। इस मामले की अगली सुनवाई 24 नवंबर को होगी। विजय माल्या ने इससे पहले अपना हलफनामा दाखिल करते हुए दिल्ली की पटियाला हाईकोर्ट में कहा था कि वो भारत वापस लौटना चाहते हैं लेकिन पासपोर्ट रद्द होने के कारण वह ऐसा नहीं कर पा रहे हैं।

यह भी पढ़ें ... विजय माल्या पर ED की बड़ी कार्रवाई, 6630 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की

न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ और न्यायमूर्ति आर एफ नरिमन की बेंच ने चार करोड़ अमेरिकी डॉलर की रकम का ब्यौरा नहीं देने के लिए भी माल्या को आड़े हाथों लिया। यह रकम उन्हें इस साल फरवरी में ब्रिटिश फर्म डियाजियो कंपनी से मिली थी। कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक के नेतृत्व वाले बैंकों के समूह (कंसोर्टियम) की अवमानना याचिका की सुनवाई के दौरान यह निर्देश दिया। बता दें कि एसबीआई और बाकी बैंकों ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि माल्या ने जानबूझकर अपने एसेट्स की जानकारी नहीं दी।

यह भी पढ़ें ... जब गेल ने माल्या के बंगले पर बिताए 5 दिन, कहा- मैं रहा शहंशाह की तरह

सुप्रीम कोर्ट ने माल्या को आदेश दिया था कि वह अपनी पूरी संपत्ति की जानकारी बैंकों के समूह को दे। बैंकों ने कोर्ट को यह भी जानकारी दी है कि माल्या ने उन्हें जो जानकारी दी है, वह अस्पष्ट है।

यह भी पढ़ें ... लोन डिफॉल्टर विजय माल्या को झटका, 1411 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त

कोर्ट ने क्या कहा ?

-सुनवाई के दौरान कोर्ट ने महसूस किया गया कि माल्या के खिलाफ आरोप गंभीर हैं।

-कोर्ट ने कहा कि हमें ऐसा लगता है कि माल्या ने शुरुआती तौर पर अपने एसेट्स की सही जानकारी नहीं दी है।

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story