×

SC : सिख संगठनों से कहा-6 हफ्तों में सुझाएं,कैसे रोकें संता-बंता जोक्स

By
Published on: 12 July 2016 2:33 PM IST
SC : सिख संगठनों से कहा-6 हफ्तों में सुझाएं,कैसे रोकें संता-बंता जोक्स
X

नई दिल्ली: सर्वोच्च न्यायालय ने मंगलवार को सिख संगठनों से कहा है कि वे ऐसा मैकेनिज्म तैयार करे जिससे सिखों पर बनने वाले 'जोक्स' पर रोक लगाई जा सके। सिख संगठनों को इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने छः हफ्तों का समय दिया है।

-दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी (डीएमसजीएमसी) के नेतृत्व में सभी संगठनों को ये सुझाव सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश करने होंगे।

-इसमें हरियाणा सिख मैनेजमेंट कमेटी और पटना गुरुद्वारा कमेटी भी शामिल होगी।

-डीएमसजीएमसी ने बीते साल सुप्रीम कोर्ट में सिखों पर आधारित चुटकुलों पर रोक लगाने की मांग संबंधी याचिका दायर की थी।

-कमेटी का कहना था कि 'संता-बंता' के चुटकुले इस अल्पसंख्यक समुदाय को बदनाम करने के लिए व्यवस्थागत ढंग से रची गई साजिश का हिस्सा हैं।

Next Story