×

अयोध्या विवाद: SC में राम जन्मभूमि विवाद पर सुनवाई जारी

सालों से चल रहे राम जन्म भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। सुनवाई दोपहर 2 बजे से शुरू से होगी। कोर्ट ने इससे पहली वाली सुनवाई के दिन आदेश दिया था कि अगली सुनवाई से पहले सभी पक्ष दस्तावेजों के अनुवाद, आपस मे उनके लेन-देन जैसी प्रक्रिया पूरी कर लें।

tiwarishalini
Published on: 8 Feb 2018 8:56 AM IST
अयोध्या विवाद: SC में राम जन्मभूमि विवाद पर सुनवाई जारी
X

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय में अयोध्या राम जन्मभूमि मामले की कुछ ही देर में सुनवाई शुरू हो चुकी है। मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली खंडपीठ इस मामले में भोजनावकाश के बाद 2 बजे से सुनवाई करेगी। पिछली सुनवाई में पांच दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा था कि पिछले सात साल से लंबित इस मामले में आठ फरवरी को सुनवाई की तारीख से पहले सभी पक्ष अनुवाद व आपस में लेन देन की प्रक्रिया पूरी कर लें।

यह सुनवाई काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि न्यायमूर्ति मिश्रा ने सुन्नी वक्फ बोर्ड तथा अन्य की इस दलील को खारिज किया था कि याचिकाओं पर अगले आम चुनावों के बाद सुनवाई हो। पिछली सुनवाई में सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील कपिल सिब्बल ने कहा था कि राम मंदिर के कानूनी समाधान का मुद्दा भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र में था इसलिए सुनवाई हुई तो इसका 2019 के चुनाव पर असर पड़ेगा। इस पर मुख्य न्यायाधीश ने कहा था कि बाहर क्या हो रहा है इससे हमें फर्क नहीं पड़ता है।

पिछली सुनवाई में क्या थे तर्क

वरिष्ठ अधिवक्ताओं, कपिल सिंबल और राजीव धवन ने पिछली सुनवाई को दलील दी थी कि

- दीवानी अपीलों को या तो पांच या सात न्यायाधीशों की पीठ को सौंपा जाए।

- इसे इसकी संवेदनशील प्रकृति तथा देश के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने और लोकतंत्र पर प्रभाव को ध्यान में रखते हुए 2019 के चुनाव बाद के लिए रखा जाए।

- अयोध्या विवाद में इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने सात साल पहले 30 सितंबर, 2010 को अपने फैसले में 2.77 एकड़ विवादित जमीन को सुन्नी वक्फ बोर्ड, निर्मोही अखाड़ा तथा रामलला के बीच बराबर हिस्सों में बांटने का आदेश दिया था।

- इलाहाबाद हाईकोर्ट के खिलाफ सभी 14 पक्षकारों ने शीर्ष अदालत में विशेष अनुमति याचिका दायर की है।

- शीर्ष अदालत ने भूमि विवाद में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के 2010 के फैसले के खिलाफ 14 दीवानी अपीलों से जुड़े एडवोकेट आन रिकार्ड से यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी जरूरी दस्तावेजों को शीर्ष अदालत की रजिस्ट्री को सौंपा जाए।

मसले जिन पर आज संभव है सुनवाई

· राम जन्मभूमि

· अयोध्या में कारसेवकों पर गोली चलवाने का मामला

· ताजमहल को सुरक्षित करने के लिए योगी सरकार के विजन डॉक्यूमेंट

· रैन बसेरा, बोफोर्स मामला

· आधार की अनिवार्यता का मामला

सबसे अहम मामला राम जन्मभूमि

बरसों पुराना रामजन्मभूमि विवाद सबसे पुराना मामला है जिस पर पूरी दुनिया की निगाहें हैं।

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story