TRENDING TAGS :
भैया जी! कोर्ट गए थे शादी की उम्र कम करवाने, गले पड़ गया जुर्माना
नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने किसी युवक की शादी की उम्र 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष करने की मांग वाली एक याचिका को खारिज कर दिया है दी। याचिकाकर्ता पर 25,000 रुपए का जुर्माना लगा दिया, क्योंकि इसमें कोई जनहित नहीं शामिल था।
यह याचिका अधिवक्ता अशोक पांडे ने दायर की थी। पांडे ने 25,000 रुपए जुर्माना माफ करने का बार-बार आग्रह किया, लेकिन कोर्ट ने उनकी बात नहीं मानी।
ये भी देखें : निचली अदालतों में न्यायाधीशों की रिक्तियां अस्वीकार्य : सर्वोच्च न्यायालय
प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने कहा, "यदि कोई 18 साल का व्यक्ति इस तरह की याचिका के साथ हमसे संपर्क करेगा, तो हम आपके द्वारा जमा की गई लागत उसे दे देंगे।"
पांडे ने याचिका में कहा कि यदि 18 साल का व्यक्ति इलेक्शन में वोटिंग कर सकता है और अपना प्रतिनिधि चुन सकता है, तो इस उम्र के व्यक्ति की शादी पर रोक क्यों होनी चाहिए।
उन्होंने बाल विवाह निषेध अधिनियम, विशेष विवाह अधिनियम और हिंदू विवाह अधिनियम के प्रावधानों का जिक्र किया, जिनमें पुरुषों और महिलाओं की विवाह की उम्र बताई गई है और उन्होंने कहा कि ये प्रावधान संविधान में प्रदत्त मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करते हैं।
ये भी देखें : बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का 54वां जन्मदिन आज, यहां जानें 7 रोचक बातें
ये भी देखें :अंग्रेजों के जुल्म के खिलाफ ग्रामीणों ने इस कोठी में लगायी थी आग, अब फहरता है तिरंगा
ये भी देखें : अमर शहीद भगत सिंह -देशभक्ति दौड़ती थी जिसके खून में, दिल आजादी के लिए धड़कता था
ये भी देखें : 10 धांसू फैक्ट्स : इस बंदे ने हमें वो चीज दी जो हमारी देशभक्ति को हजार गुना बढ़ा देती है