×

SC ने खारिज की याचिका, केजरीवाल पर बनी डॉक्यूमेंट्री आज होगी रिलीज

aman
By aman
Published on: 17 Nov 2017 7:29 AM IST
SC ने खारिज की याचिका, केजरीवाल पर बनी डॉक्यूमेंट्री आज होगी रिलीज
X
SC ने खारिज की याचिका, केजरीवाल पर बनी डॉक्यूमेंट्री आज होगी रिलीज

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि फिल्म निर्माताओं व लेखकों को अभिव्यक्ति की आजादी होनी चाहिए। उनकी इस आजादी पर रोक नहीं लगाई जा सकती। शीर्ष अदालत ने दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर एक डॉक्यूमेंट्री 'एन इनसिग्नीफिकेंट मैन' की रिलीज पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर दायर याचिका को खारिज करते हुए यह बात कही।

शीर्ष अदालत ने कहा, कि 'भाषण व अभिव्यक्ति की आजादी 'अलंघनीय' है। सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद यह डॉक्यूमेंट्री अब अपने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार (17 नवंबर) को पूरे भारत में रिलीज होगी।

स्याही फेंकने की घटना को फिल्म से हटाने की मांग

याचिकाकर्ता नचिकेता वल्हाकर, जिन्होंने केजरीवाल पर स्याही फेंकी थी, ने शीर्ष अदालत से डॉक्यूमेंट्री फिल्म से उस घटना के दृश्य को हटाने की मांग की थी, जिसे अदालत ने अस्वीकार कर दिया। गौरतलब है, कि साल 2013 में वल्हाकर ने जो केजरीवाल पर स्याही फेंकी थी, उसे फिल्म के प्रोमोशनल ट्रेलर में दिखाया गया है।

ऐसे मामलों में नहीं लगाई जा सकती प्रतिबंध

डॉक्यूमेंट्री की रिलीज पर रोक लगाने की याचिकाकर्ता की मांग खारिज करते हुए चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए.एम. खानविलकर और न्यायमूर्ति डी. वाई.चंद्रचूड़ की पीठ ने कहा, 'इस तरह के मामले में आदेश देने में अदालत का रवैया अत्यधिक निष्क्रिय होना चाहिए, क्योंकि बोलने व अभिव्यक्ति की आजादी पर प्रतिबंध नहीं लगाई जा सकती है।'

कलाकार को हो अभिव्यक्ति की आजादी

चीफ जस्टिस ने कहा, 'अदालत को रचनात्मक कार्य से जुड़े लोगों को नाटक, एकांकी दर्शन पर पुस्तक अथवा किसी प्रकार के विचारों को लिखने व अभिव्यक्ति करने की आजादी होनी चाहिए, जिसे फिल्म या रंगमंच पर प्रस्तुत किया जा सके।' कोर्ट ने कहा, कि 'फिल्म, नाटक, उपन्यास या किताब सृजन की कला है और कलाकार को अपने तरीके से खुद को अभिव्यक्त करने की आजादी होती है जिस पर कानून रोक नहीं लगाता है।'

याचिकाकर्ता की ओर अधिवक्ता पुष्कर शर्मा ने अपनी दलील पेश की, जिसे अदालत ने खारिज कर दी।

आईएएनएस



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story