×

नीतीश कटारा हत्याकांडः SC ने आरोपी विकास को दी राहत, घटाई सजा की अवधि

By
Published on: 3 Oct 2016 3:40 PM IST
नीतीश कटारा हत्याकांडः SC ने आरोपी विकास को दी राहत, घटाई सजा की अवधि
X

नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट ने नीतीश कटारा हत्याकांड मामले में सजा काट रहे दोषियों को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने आरोपी विकास की सजा को पांच साल घटा दिया है। जस्टिस दीपक मिश्र और जस्टिस सी नागप्पन की पीठ ने विकास और विशाल की ओर से दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ दायर अपीलों पर फैसला सुनाया है।

हाईकोर्ट ने सुनाए थे फैसले

-साल 2002 में नीतीश कटारा की हत्या हुई थी।

-इस मामले में विकास यादव, विशाल यादव और सुखदेव पहलवान को दोषी ठहराया गया था।

-दिल्ली हाईकोर्ट ने नीतीश कटारा की हत्या को ऑनर किलिंग बताया था।

-हाईकोर्ट ने सुधार और पुनर्वास की संभावनाओं को देखते हुए उन्हें फांसी की सजा नहीं दी थी।

-दिल्ली हाईकोर्ट ने आरोपी विकास यादव को 30 साल की सजा सुनाई थी।

-सुप्रीम कोर्ट ने इसकी अवधि घटाकर 25 साल कर दी है।

-वहीं जेल में बंद आरोपी के सहयोगी सुखदेव पहलवान को 20 साल की सजा सुनाई है।

-17 अगस्त, 2015 को सुप्रीम कोर्ट ने विकास, विशाल और सुखदेव की सजा को बरकरार रखा था।

क्या है मामला?

जेल में सजा काट रहा विकास (39) यूपी के बाहुबली नेता डीपी यादव का बेटा है। उसे अपनी बहन भारती का नीतीश कटारा का प्रेम संबंध पसंद नहीं था। 16- 17 फरवरी 2002 को विकास ने अपने चचेरे भाई विशाल (37) और सुखदेव (40) के साथ मिलकर अगवा किया और फिर कटारा की हत्या कर दी थी।



Next Story