×

9 जजों की बेंच ने सर्वसम्मति से कहा- 'निजता का अधिकार' है मौलिक

aman
By aman
Published on: 24 Aug 2017 10:45 AM IST
9 जजों की बेंच ने सर्वसम्मति से कहा- निजता का अधिकार है मौलिक
X
सुप्रीम कोर्ट में शुरू हुआ ‘पेपरलेस’ वर्क, इंटरैक्टिव डिजिटल डिवाइस का इस्तेमाल

नई दिल्ली: 'निजता का अधिकार' मौलिक अधिकार है, सुप्रीम कोर्ट की 9 जजों की पीठ ने आज (24 अगस्त) अपना फैसला सुना दिया है। इसमें बताया गया है कि ‘निजता के अधिकार’ को मौलिक अधिकारों के स्तर पर लाया जा सकता है। कोर्ट का कहना है कि निजता के अधिकार की सीमाएं तय हो सकती हैं।

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जे.एस. खेहर की अध्यक्षता वाली 9 जजों की पीठ ने विस्तृत सुनवाई के बाद 3 अगस्त को फैसला सुरक्षित रख लिया था। 9 जजों की पीठ के गठन के पहले जस्टिस खेहर की अध्यक्षता वाली पांच जजों की पीठ ने कहा था, कि 'बड़ी बेंच पूर्व के दो फैसलों- खड़क सिंह और एमपी शर्मा मामले का परीक्षण करेगी। वहीं, 6 और 8 जजों की पीठ के इन फैसलों में कहा था कि ‘निजता का अधिकार’ मौलिक अधिकार नहीं है।

आधार की अनिवार्यता के खिलाफ कई याचिकाएं

9 जजों की पीठ का फैसला आधार कार्ड की अनिवार्यता के मामले के निपटारे में सुप्रीम कोर्ट बेंच की मदद करेगा। आधार की अनिवार्यता के खिलाफ कई याचिकाएं थीं। जिसमें कहा गया था कि आधार से व्यक्ति की निजता का उल्लंघन हो रहा है क्योंकि इसमें दिया गया बायोमीट्रिक डाटा लीक हो सकता है।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें पूरी खबर ...

मौलिक अधिकार माना जा सकता है लेकिन..

केंद्र का कहना था कि निजता के अधिकार को मौलिक अधिकार माना जा सकता है लेकिन इसके कई भाग हैं। सभी हिस्सों को मौलिक अधिकार में शामिल नहीं किया जा सकता है। निजता के कई पहलू हैं। उन्हें अलग-अलग तरह से समझा जाना चाहिए। केंद्र ने कहा, 'अगर कोर्ट निजता के अधिकार को मौलिक अधिकार घोषित करना चाहता है तो इसके पहलुओं को अलग-अलग नजरिए से देखा जाना चाहिए और इसकी संवैधानिक सीमाएं तय करनी चाहिए।'

9 जजों में ये हैं शामिल

चीफ जस्टिस जेएस खेहर, जस्टिस जे चेलामेश्वर, जस्टिस एआर बोबडे, जस्टिस आरके अग्रवाल, जस्टिस रोहिंग्टन नरीमन, जस्टिस अभय मनोगर स्प्रे, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस अब्दुल नजीर की पीठ के सामने केंद्र ने अपने तर्क रखे।

बनाए जा सकते हैं तीन जोन

मामले की सुनवाई के आखिरी दिन जस्टिस चंद्रचूड़ ने अपने प्रस्ताव में कुछ संकेत दिए हैं। इसमें कहा गया था, कि 'निजता के तीन जोन बनाए जा सकते हैं। पहले में शादी, शारीरिक संबंध, पारिवारिक संबंध जैसे मामले होंगे, जिनमें किसी को दखल नहीं देना चाहिए। यदि बहुत ही आवश्यक हो तो इसमें सरकार द्वारा दखल दिया जा सकता है। दूसरे जोन में निजी डेटा को शेयर करने का मामला है और तीसरे जोन में यह स्पष्ट किया जा सकता है। पर्सनल डेटा शेयरिंग के बाद उस पर व्यक्ति का अधिकार बना रहता है।'



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story