TRENDING TAGS :
पशु कारोबार पर नए नियमों के खिलाफ 15 जून को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट केंद्र सरकार द्वारा मवेशियों के कारोबार नियमों में परिवर्तन को लेकर जारी अधिसूचना के खिलाफ दायर याचिका पर 15 जून को सुनवाई करेगा।
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट केंद्र सरकार द्वारा मवेशियों के कारोबार नियमों में परिवर्तन को लेकर जारी अधिसूचना के खिलाफ दायर याचिका पर 15 जून को सुनवाई करेगा। सुनवाई इस आधार पर की जाएगी कि क्या यह अधिसूचना मुक्त व्यापार के अधिकार का उल्लंघन है।
यह भी पढ़ें .. मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम बोले- उल्टे आ सकते हैं पशु वध बैन के नतीजे
न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की अवकाश पीठ ने याचिकाकर्ता मोहम्मद अब्दुल फहीम कुरैशी के वकील सनोबर अली कुरैशी द्वारा मामले पर जल्द सुनवाई की मांग किए जाने पर 15 जून को सुनवाई का फैसला किया।
यह भी पढ़ें .. पशु बिक्री बैन पर अपना फैसला वापस ले मोदी सरकार, नहीं तो मरीना बीच जैसा होगा प्रदर्शन
वकील कुरैशी ने 23 मई को केंद्र सरकार द्वारा जारी अधिसूचना को चुनौती देते हुए कहा कि आधिकारिक घोषणा कानून के उस प्रावधान के विपरित है, जो धार्मिक बलिदानों के लिए पशुओं की बिक्री की अनुमति देता है।
--आईएएनएस