×

School Closed in Delhi: 15 जनवरी तक बंद रखें स्कूल, दिल्ली सरकार ने जारी की एडवाइजरी

School Closed in Delhi: दिल्ली सरकार ने शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है। इस संबंध शिक्षा निदेशालय की ओर से आदेश जारी किया गया।

Durgesh Sharma
Written By Durgesh Sharma
Published on: 8 Jan 2023 7:36 PM IST (Updated on: 8 Jan 2023 7:57 PM IST)
Winter Holiday
X

Winter Holiday (Social Media)

School Closed in Delhi: उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में दिल्ली सरकार ने शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है। इस संबंध शिक्षा निदेशालय की ओर आदेश जारी किया गया है। इसमें कहा गया कि दिल्ली के सभी सरकारी स्कूल 1 जनवरी से 15 जनवरी तक बंद रहेंगे। वहीं 9वीं से 12वीं के लिए रेमेडियल क्लास 2 जनवरी से 14 जनवरी तक चलेगी। दिल्ली शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि 9वीं से 12वीं तक के छात्रों की पढ़ाई पर विपरीत असर न पड़े, इसलिए रेमेडियल क्लास चलाने का निर्णय लिया गया।

इतने दिन तक चलेगा शीतकालीन अवकाश

इन कक्षाओं का उद्देश्य स्टूडेंट्स की लर्निंग स्किल को बढ़ाना और सिलेबस का रिवीजन करना है। रेमेडियल क्लास के समय छात्रों को सब्जेक्ट के बेसिक कॉन्सेप्ट को समझाया जाएगा। सर्कुलर के अनुसार सभी सरकारी स्कूलों में 1 जनवरी से 15 जनवरी 2023 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। जबकि डबल शिफ्ट वाले स्कूलों में अलग-अलग चरणों में क्लास चलेंगी।

इतने डिग्री डाउन होगा तापमान

आईएमडी के वैज्ञानिक डॉ आरके जेनामणि ने कहा कि मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने शीत लहर और घने कोहरे की स्थिति को लेकर पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और यूपी के लिए रेड अलर्ट और राजस्थान और बिहार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 10 जनवरी को आने वाले पश्चिमी विक्षोभ के कारण, दो दिनों के बाद उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है।

जेनामणि ने कहा "हम इंतजार कर रहे हैं, पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी की रात से आने वाला है। इसलिए, 10 जनवरी की रात से घने कोहरे और शीत लहर की ये सभी स्थितियाँ समाप्त हो जाएँगी,"। इस बीच, उत्तर राजस्थान, दक्षिण हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली और पूर्वी मध्य प्रदेश में 9-10 जनवरी को क्षेत्र में अलग-अलग इलाकों में शीतलहर से गंभीर शीत लहर की स्थिति जारी रहने की संभावना है।

अगले दो दिनों के दौरान बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, पश्चिम मध्य प्रदेश और तेलंगाना के छिटपुट इलाकों में और 9 जनवरी को पंजाब, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा में शीत लहर की स्थिति रहने की संभावना है।



Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story