×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

School Closed in December: कोहरे और ठंड के कारण बंद हो सकते हैं स्कूल, इन राज्यों में सर्दियों की हुईं छुट्टियां

School Closed in december: भीषण सर्दी और कोहरे के स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल जाना मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

Jugul Kishor
Published on: 19 Dec 2022 10:18 AM IST (Updated on: 19 Dec 2022 12:03 PM IST)
School Closed in Rajasthan
X

School Closed in Rajasthan (Pic: Social Media)

School Winter Vacation Updates: लखनऊ में मौसम के बदलते मिजाज का असर आज सुबह दिखाई दे रहा है। राजधानी में सुबह जबरदस्त कोहरे के कारण धुंध छायी हुई है। कोहरे की वजह से सुबह आफिस के लिए निकले लोगों और स्कूल जानों वाले बच्चों को काफी परेशानी हुई। घने कोहरे के कारण लोग लाइट जलाकर अपने गंतव्य तक पहुंचे। भीषण सर्दी और कोहरे के स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल जान में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। उम्मीद की जा रही जल्द ही प्रशासन स्कूलों में छुट्टियां कर सकता है। बता दें कि दिसंबर महीने में सर्दियों की छुट्टी होती हैं, जो 10-15 दिन की होती है। इस वैकेशन में सर्दी से बचने के लिए बच्चे घरों में ही रहते हैं, और अपने माता पिता के साथ में समय बिताते हैं। बता दें ति उत्तर प्रदेश में 26 दिंसबर सर्दियों की छुट्टियां होना तय हुआ है।

गिरा तापमान, बढ़ी सर्दी

लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में सुबह कोहरा इतना घना था कि लोगों को चंद कदमों की दूरी पर भी कुछ साफ दिखायी नहीं दे रहा था। भयानक कोहरे के कारण पास की चीजें भी नहीं दिख रही थीं। सड़क पर वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जीरो विजबिलटी के कारण सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए। वाहनों को लाइट और इंडिकेटर जलाकर कर सावधानी से चलना पड़ा। लखनऊ में सोमवार सुबह का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

पश्चिम बंगाल में भी अवकाश

पश्चिम बंगाल सरकार ने 26 दिसंबर, 2022 से स्कूल अवकाश की घोषणा कर दी है। पश्चिम बंगाल सरकार ने एक अधिसूचना जारी की और 26 दिसंबर को राज्य अवकाश घोषित किया जो कि क्रिसमस के अगले दिन है। 26 दिसंबर को सरकारी कार्यालय, शैक्षणिक संस्थान और अन्य कार्यालय बंद रहेंगे।

राजस्थान में 12 दिनों तक स्कूल बंद

राजस्थान सरकार ने सर्दियों के दौरान 12 दिनों तक स्कूल बंद रखने की घोषणा की है। शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से शुरू होकर 5 जनवरी 2023 तक चलेगा। राजस्थान बोर्ड ने इस बार शीतकालीन अवकाश के दिनों की संख्या बढ़ा दी है और गर्मी की छुट्टियों की संख्या घटा दी है।



\
Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story