TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

School Closed: इस राज्य में 5वीं तक के सभी स्कूल हुए बंद, जानें क्यों लिया गया ये फैसला

School Closed: हरियाणा राज्य के कई शहर स्मॉग की चपेट में है। बीते पांच दिन से कई शहरों में स्मॉग छाया हुआ है। देश के 22 शहरों में दिल्ली का एक्यूआई स्तर सर्वाधिक खराब है।

Shishumanjali kharwar
Published on: 16 Nov 2024 5:24 PM IST
haryana school closed
X

हरियाणा में स्मॉग के चलते 5वीं तक के स्कूल बंद (न्यूजट्रैक)

Haryana School Closed: दिल्ली, हरियाणा समेत कई राज्यों में प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बढ़ते प्रदूषण के चलते हरियाणा की नायब सरकार ने स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के हित में बड़ा ऐलान किया है। हरियाणा सरकार ने 5वीं तक के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को अस्थायी रूप से बंद करने का आदेष दिया है। इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं चलती रहेंगी।

स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से इस बावत सभी जिला उपायुक्तों को पत्र जारी कर दिया गया है। जारी किये गये पत्र के मुताबिक हरियाणा सरकार ने निर्णय लिया है कि दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में गंभीर एक्यूआई स्तरों को देखते हुए संबंधित उपायुक्त मौजूदा स्थिति का आकलन करेंगे। छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के हित में सभी सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा 5वीं तक के लिए ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करने के लिए दिशा-निर्देश जारी करें। संबंधित जिलों के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों का मूल्यांकन अलग-अलग होगा।

पांच दिन से स्मॉग की चपेट में कई शहर

हरियाणा राज्य के कई शहर स्मॉग की चपेट में है। बीते पांच दिन से कई शहरों में स्मॉग छाया हुआ है। देश के 22 शहरों में दिल्ली का एक्यूआई स्तर सर्वाधिक खराब है। दिल्ली का एक्यूआइ 396 तक पहुंच चुका है। वहीं हरियाणा राज्य के आठ शहरों का एक्यूआइ भी ज्यादा खराब की श्रेणी में पहुंच गया है। हरियाणा के भिवानी शहर की स्थिति चिंतानजक है। बीते दो दिनों से भिवानी शहर की हवा बेहद खराब स्थिति में हैं।

यहीं नहीं बढ़ते स्मॉग के चलते सड़क हादसों में भी इजाफा हो रहा है। हरियाणा के भिवानी शहर के अलावा बहादुरगढ़, जींद, सोनीपत, कैथल, रोहतक, गुरुग्राम और करनाल की हवा भी ज्यादा खराब की श्रेणी में पहुंच गयी है। वहीं 10 शहरों का एक्यूआइ 200 से 300 के बीच में है। इन दस शहरों कुरुक्षेत्र, कैथल, रोहतक, करनाल, सोनीपत, सिरसा, फतेहाबाद, पानीपत, हिसार, जींद और भिवानी में स्मॉग का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

दिल्ली में भी ऑनलाइन मोड में चलेंगी कक्षाएं

दिल्ली-एनसीआर में भी प्रदूषण के हालात गंभीर स्थिति में हैं। बढ़ते प्रदूषण के चलते दिल्ली सरकार ने भी प्राथमिक विद्यालय बंद रखने का निर्णय लिया है। यहां सभी कक्षाएं ऑनलाइन मोड पर चलेंगी। दिल्ली के उत्तरी इलाकों में एयर पॉल्यूशन चरम पर है। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि बढ़ते प्रदूषण के चलते दिल्ली के सभी प्राथमिक विद्यालयों में अगले निर्देश तक ऑनलाइन कक्षाएं संचालित होगीं।



\
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story