TRENDING TAGS :
Bihar News: भीषण गर्मी को लेकर बिहार में कक्षा 8 तक के स्कूल 19 जून तक बंद
Bihar News: पटना जिला प्रशासन ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया। जिलाधिकारी ने आदेश जारी करते हुए सभी स्कूलों में 8वीं कक्षा तक के शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
Bihar News: इस समय पूरा उत्तर भारत भीषण गर्मी की चपेट में है। वहीं भीषण गर्मी के कारण बिहार में कक्षा आठ तक के स्कूल 19 जून तक बंद कर दिए गए हैं। राजधानी पटना समेत प्रदेशभर में आठवीं तक के सभी स्कूलों में 19 जून तक छुट्टी रहेगी।
भीषण गर्मी को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया। जिलाधिकारी ने आदेश जारी करते हुए सभी स्कूलों में 8वीं कक्षा तक के शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। हालांकि स्कूल के शिक्षकों को स्कूल में रहकर काम करने का आदेश दिया गया है।
DM की ओर से जारी आदेश में क्या?
पटना के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमान के मुताबिक, पटना जिले में भीषण गर्मी और लू की स्थिति है। इसका छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है। ऐसे में 18 जून से 19 जून 2024 तक पटना के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में कक्षा 8 तक के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगा दी है। हालांकि, इस अवधि में विद्यालय के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मी विद्यालय/कार्यालय में उपस्थित रहकर अपने कार्यों का सम्पादन करेंगे।
छत्तीसगढ़ में 10 दिन बढ़ी छुट्टी
इससे पहले भीषण गर्मी के चलते छत्तीसगढ़ में भी हाल ही में स्कूलों की छुट्टी बढ़ा दी गई। शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने प्रदेश के स्कूलों में 25 जून तक अवकाश की घोषणा कर दी है। छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल अब 25 जून तक बंद रहेंगे। मालूम हो कि राज्य सरकार ने 22 अप्रैल से 15 जून तक सभी विद्यालयों में गर्मी की छुट्टियां घोषित की थीं। लेकिन भीषण गर्मी को देखते हुए सरकार ने स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी। अब 26 जून को स्कूल खुलेंगे।