×

कश्मीर पर कांग्रेस का अलग सुर, मोदी सरकार के खिलाफ बयानों की झड़ी

Rishi
Published on: 21 July 2016 3:07 AM IST
कश्मीर पर कांग्रेस का अलग सुर, मोदी सरकार के खिलाफ बयानों की झड़ी
X

नई दिल्लीः कश्मीर के मसले पर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के नेता अपनी ही पार्टी की वाहवाही करने का राग गा रहे हैं। साथ ही वे ये सुझाव भी मोदी सरकार को दे रहे हैं कि राज्य को और ज्यादा स्वायत्तता दी जाए और सबको साथ लेकर चला जाए। साफ तौर पर ये सरकार के खिलाफ है, जबकि इस महत्वपूर्ण मसले पर सरकार सभी को साथ लेकर चलने और उनसे सहयोग की अपेक्षा कर रही है।

सिंधिया ने क्या कहा?

-लोकसभा में बुधवार को कश्मीर के मसले पर नियम 193 के तहत चर्चा थी।

-कांग्रेस के चीफ व्हिप ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यहां सरकार पर निशाना साधा।

-उन्होंने यहां तक कह दिया कि जम्मू-कश्मीर में 'रायशुमारी' होनी चाहिए। बाद में बोले कि मैं तो बातचीत के बारे में कह रहा था।

-सिंधिया ने कहा कि यूपीए सरकार ने वहां शांति और सद्भावना के लिए कदम उठाए थे, जबकि पीडीपी-बीजेपी सरकार लोगों पर हथियार चला रही है।

चिदंबरम ने क्या कहा?

-पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने एक बयान में सुझाव दिया कि कश्मीर को और स्वायत्तता मिले।

-चिदंबरम के मुताबिक कश्मीर समझौते का किसी केंद्र सरकार ने ठीक से पालन नहीं किया।

-उन्होंने कहा कि राज्य को अपने लिए ज्यादा कानून बनाने देना चाहिए।

-कांग्रेस नेता ने कहा कि ऐसा करके ही कश्मीरियों को देशविरोधी होने से रोका जा सकता है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story