×

कश्मीर के त्राल में हुई मुठभेड़, तीन आंतकी हुए ढेर

Newstrack
Published on: 3 March 2016 1:00 PM IST
कश्मीर के त्राल में हुई मुठभेड़, तीन आंतकी हुए ढेर
X

श्रीनगर : बुधवार की रात कश्मीर के पुलवामा के त्राल इलाके में एक मुठभेड़ हुई। जिसमें तीन आतंकी मारे गए। सेना के अधिकारीयों ने कहा कि सुरक्षा बलों ने आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद बुधवार रात से ही त्राल इलाके की घेराबंदी करके खोजी अभियान शुरू कर दिया था।

कौन थे आंतकी

-मारे गये आंतकी हिज्बुल मुजाहिद्दीन से जुड़े थे।

-मृत आतंकियों में आशिक हुसैन भट्ट, मोहम्मद इसाक पैरे और आसिफ अहमद मीर शामिल है।

जारी हैं अभियान

-हुसैन भट्ट पिछले साल उधमपुर में हुए हमले में शामिल आतंकियों को शरण दिया था।

-गोलीबारी वाली जगह से तीन एके राइफलें बरामद हुई हैं।

-अभी भी आतंकियों की खोज और सफाये का अभियान चालू है।

Newstrack

Newstrack

Next Story