×

सीलिंग विवाद: कोर्ट की अवमानना मामले में मनोज तिवारी को सुप्रीम कोर्ट से राहत

न्यायालय की अवमानना का दोषी पाए जाने पर अधिकतम छह महीने की कैद की सजा या जुर्माना दोनों की प्रावधान है। जुर्माने की रकम अधिकतम 2,000 रुपये हो सकती है।

Aditya Mishra
Published on: 22 Nov 2018 9:36 AM IST
सीलिंग विवाद: कोर्ट की अवमानना मामले में मनोज तिवारी को सुप्रीम कोर्ट से राहत
X

नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और लोकसभा सांसद मनोज तिवारी के लिए राहत की खबर है। सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन के दौरान पुलिस और आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं के साथ हाथापाई का विडियो वायरल होने के बाद से विवादों में घिरे सांसद मनोज तिवारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में सीलिंग तोड़ने के मामले में आज कोई भी ऐक्शन लेने से साफ इनकार कर दिया है।

कोर्ट ने कहा है कि मनोज तिवारी की ओर से कोर्ट की अवमानना का कोई सबूत नहीं मिला है। कोर्ट ने कहा, 'इसमें कोई शक नहीं है कि तिवारी ने कानून अपने हाथ में लिया है। हम तिवारी के बर्ताव से आहत हैं।

ये भी पढ़ें...सीलिंग मामले में मनोज तिवारी को एक हफ्ते में देना होगा हलफनामा: SC

न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर की अध्यक्षता वाली पीठ ने यह तय किया कि तिवारी कोर्ट की अवमानना के दोषी हैं या नहीं। यहां बता दे कि कोर्ट ने इस मामले में दलीलें सुनने के बाद 30 अक्टूबर को फैसला सुरक्षित रख लिया था। न्यायालय की अवमानना का दोषी पाए जाने पर अधिकतम छह महीने की कैद की सजा या जुर्माना दोनों की प्रावधान है। जुर्माने की रकम अधिकतम 2,000 रुपये हो सकती है।

ये भी पढ़ें...सीलबंद घर का ताला तोड़ने पर मनोज तिवारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

पिछली सुनवाई के दौरान पीठ ने तिवारी से कहा था कि आप जनप्रतिनिधि है, जिम्मेदार नागरिक हैं। आखिर आपको सील तोड़ने की इजाजत किसने दी? अगर सीलिंग गलत की गई थी तो आपको संबंधित अथॉरिटी के पास जाना चाहिए था।’

पीठ ने कहा था कि हम भीड़ के कानून से नहीं चलते बल्कि रूल ऑफ लॉ से चलते हैं। वहीं सांसद ने इस पर जवाब दिया था कि उन्होंने न तो अदालत और न ही अदालत की तरफ से गठित निगरानी समिति की अवहेलना की है। सुप्रीम कोर्ट ने समिति की रिपोर्ट पर 19 सितंबर को तिवारी को अवमानना का नोटिस जारी किया था।

ये भी पढ़ें...मनोज तिवारी बोले- पहले शीला दीक्षित ने धोखा दिया, अब केजरीवाल छल रहे हैं

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story