×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

डब्लूजेएआई की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दूसरी बैठक सोमवार को

डब्लूजेएआई के राष्ट्रीय महासचिव अमित रंजन ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल के निर्देशानुसार वेबसाइट लॉन्चिंग के बाद वेब पत्रकारों को भी प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक पत्रकारों के समकक्ष मान्यता एवं सुविधा देने समेत अन्य मांगों को लेकर एक मांग पत्र भी सूचना मंत्री को सौंपा जायेगा।

राम केवी
Published on: 10 Aug 2023 1:18 PM IST (Updated on: 10 Aug 2023 1:24 PM IST)
डब्लूजेएआई की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दूसरी बैठक सोमवार को
X

पटना। वेब पत्रकारों के हित में देश की पहली एसोसिएशन वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया, डब्लूजेएआई की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दूसरी बैठक सह वेबसाइट लांच कार्यक्रम सोमवार को पटना में जमाल रोड स्थित बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ भवन में आयोजित होगा।

कार्यक्रम के दौरान वेबसाइट लांच मुख्य अतिथि बिहार के सूचना मंत्री नीरज कुमार और विशिष्ट अतिथि उद्योग मंत्री श्याम रजक संयुक्त रूप से करेंगे। वहीँ कार्यक्रम के दौरान अतिथि के तौर पर एमएलसी प्रो वीरेंद्र नारायण यादव और एमएलसी सह बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष केदारनाथ पांडेय भी शामिल रहेंगे, एसोसिएशन के संरक्षक रजनीकांत पाठक समेत राष्ट्रीय कमिटी के सदस्यों, कई अन्य राज्यों के राज्य प्रभारी एवं बिहार के सभी जिलों के जिला संयोजक मौजूद रहेंगे।

डब्लूजेएआई के राष्ट्रीय महासचिव अमित रंजन ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल के निर्देशानुसार वेबसाइट लॉन्चिंग के बाद वेब पत्रकारों को भी प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक पत्रकारों के समकक्ष मान्यता एवं सुविधा देने समेत अन्य मांगों को लेकर एक मांग पत्र भी सूचना मंत्री को सौंपा जायेगा।

इसके साथ ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में एसोसिएशन से जुड़े कई अन्य मसले पर भी चर्चा की जाएगी एवं जिला संयोजकों के साथ बैठक कर एसोसिएशन विस्तार की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। वहीँ कई अन्य राज्य एवं जिलों के संयोजकों की सूची भी जारी की जाएगी। कार्यक्रम को लेकर एसोसिएशन की पटना जिला कमिटी के द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।



\
राम केवी

राम केवी

Next Story