×

देश में हुआ दूसरा सबसे महंगा तलाक, देने पड़ गए 200 करोड़ रुपये

Manali Rastogi
Published on: 31 Oct 2018 2:15 PM IST
देश में हुआ दूसरा सबसे महंगा तलाक, देने पड़ गए 200 करोड़ रुपये
X

नई दिल्ली: तलाक लेना आजकल काफी आम बात हो गई है। मगर तलाक के बाद लेडी को मिलने वाली मोटी रकम अक्सर से चर्चा का विषय बनी रहती है। चाहे तलाक जिसका भी लेकिन इसके बाद मिलने वाली रकम ही सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरती है। अब बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन को ही ले लीजिए।

यह भी पढ़ें: ज्यादातर यंगस्टर्स इस उम्र में खो रहे हैं अपनी वर्जिनिटी

जब ऋतिक रोशन और सुजैन खान का तलाक हुआ, तब ऋतिक ने सुजैन को 400 करोड़ रुपए दिए थे। यह देश का अब तक का सबसे महंगा तलाक है। मगर अब देश के दूसरे सबसे महंगे तलाक की बात भी सामने आई है। इस बार तलाक कैडिला फार्मास्यूटिकल्स कंपनी के चेयरमैन राजीव मोदी और उनकी पत्नी मोनिका गरवारे के बीच हुआ।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने रखी है एक और भव्य मूर्ति की नींव, जानिए कब तैयार होगी ये स्टैच्यू, क्या है खासियत

तलाक से ज्यादा तो चर्चा इस बात की है कि सेटलमेंट के रूप में राजीव ने मोनिका को 200 करोड़ रुपये दिए हैं। बता दें, मोनिका और राजीव का एक 17 साल का बेटा भी है, जोकि माता-पिता के तलाक के बाद अपने पिता के साथ ही रहेगा।

यह भी पढ़ें: काबुल में आत्मघाती हमला, 4 मरे, कई घायल



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story