×

यासीन भटकल को जेल से भागने में मदद कर सकता है ISIS, तिहाड़ की सुरक्षा कड़ी की गई

aman
By aman
Published on: 3 Feb 2017 2:06 PM IST
यासीन भटकल को जेल से भागने में मदद कर सकता है ISIS, तिहाड़ की सुरक्षा कड़ी की गई
X

नई दिल्ली: हैदराबाद बम ब्लास्ट केस में दोषी आतंकी यासीन भटकल आतंकी संगठन आईएसआईएस की मदद से जेल से भागने की फिराक में है। इसी के मद्देनजर भटकल को तिहाड़ जेल में शिफ्ट किए जाने के बाद वहां की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक, इंडियन मुजाहिदीन का सह-संस्थापक यासीन भटकल आतंकी संगठन आईएसआईएस की मदद से जेल से भागने की फिराक में है।

ये भी पढ़ें ...हैदराबाद ब्लास्ट: NIA कोर्ट ने यासीन भटकल सहित सभी 5 को सुनाई फांसी की सजा

दिया था आईएस का 'सिग्नेचर पोज'

खबर में कहा गया है कि साल 2015 में यासीन भटकल ने पत्नी से फोन पर बात की थी। इस फोन कॉल को सुरक्षा एजेंसियों ने इंटरसेप्ट किया था। पत्नी से बातचीत के दौरान भटकल ने दमिश्क और सीरिया की मदद से जेल से बाहर निकलने की बात कही थी। गौरतलब है कि भारत-नेपाल सीमा से जिस वक्त यासीन को गिरफ्तार किया गया था, उस वक्त भी उसने अंगुली उठाते हुए आईएस लड़ाकों की तरह उसका 'सिग्नेचर पोज' दिया था।

ये भी पढ़ें ...हैदराबाद ब्लास्ट: यासीन भटकल सहित 4 अन्य दोषी करार, पहली बार IM आतंकी को मिलेगी सजा

ऐसे हुआ शक

उल्लेखनीय है कि इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) का पूर्व प्रमुख यासीन भटकल साल 2015 में हैदराबाद जेल में था। उसी दौरान उसने पत्नी से फोन पर सीरिया से मदद मिलने की बात कही थी। इसी वजह से इस बात की आशंका जताई जा रही है कि भटकल को जेल से भागने में आतंकी संगठन आईएसआईएस मदद कर सकता है।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story