TRENDING TAGS :
Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 11 महिला नक्सली समेत 17 ढेर
Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर जिलों में सुरक्षाबलों ने दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 17 नक्सलियों को मार गिराया, जिनमें 11 महिलाएं शामिल हैं। यह कार्रवाई नक्सलवाद को 2026 तक खत्म करने की रणनीति का हिस्सा है। कई हथियार भी बरामद हुए।
Chhattisgarh News (Pic:Social Media)
Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर जिलों में शनिवार को सुरक्षाबलों ने दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 17 नक्सलियों को मार गिराया। इनमें 11 महिलाएं शामिल हैं। यह कार्रवाई राज्य और केंद्र सरकार की नक्सलवाद को 31 मार्च 2026 तक खत्म करने की योजना के तहत की गई है। सुरक्षाबलों की यह कार्यवाही नक्सलियों के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है और नक्सल संगठन को बड़े नुकसान का सामना करना पड़ा है।
सुकमा जिले में हुई मुठभेड़
सुकमा जिले के केरलापाल थाना क्षेत्र के जंगलों में सुबह 8 बजे सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। इस मुठभेड़ में 17 नक्सलियों को मार गिराया गया, जिनमें एक विशेष जोनल कमेटी सदस्य और दरभा डिवीजन के सचिव कुडामी जगदीश उर्फ बुधरा भी शामिल था। यह नक्सली नेता 2013 में झीरम घाटी हमले जैसे बड़े नक्सली हमलों का मास्टरमाइंड था और उसके सिर पर 25 लाख रुपये का इनाम था। मारे गए नक्सलियों में चार एरिया कमेटी सदस्य भी शामिल हैं। इस सफलता से सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को एक बड़ा झटका दिया है।
बीजापुर में भी मुठभेड़
बीजापुर जिले के नरसापुर-टेकामेटला गांव के जंगलों में भी सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक नक्सली मारा गया। इस मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने एक हथियार भी बरामद किया। हालांकि इस ऑपरेशन में चार जवान घायल हुए, जिनमें तीन जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और एक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान शामिल हैं। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
हथियारों का जखीरा बरामद
सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से एक बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। इनमें एके-47 राइफल, एसएलआर, INSAS राइफल, .303 राइफल, रॉकेट लॉन्चर, बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (BGL) और अन्य विस्फोटक सामग्रियां शामिल हैं। यह हथियारों का जखीरा नक्सली संगठन के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है क्योंकि इन हथियारों का इस्तेमाल वे अपने आतंकी हमलों में करते थे।
गृह मंत्री अमित शाह ने की सराहना
इस महत्वपूर्ण सफलता के बाद, गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षाबलों की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार नक्सलवाद को 31 मार्च 2026 तक पूरी तरह समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले 10 दिनों में सुरक्षाबलों ने बस्तर क्षेत्र के बीजापुर और कांकेर में 30 नक्सलियों को मार गिराया था। इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में 134 नक्सली मारे जा चुके हैं, जिनमें से 118 बस्तर संभाग में ढेर किए गए हैं।