TRENDING TAGS :
जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने मार गिराया पाकिस्तानी लश्कर आतंकी उमर
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का एक पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया।
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का एक पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया। पुलिस अधिकारियों ने कहा, "सम्बोरा क्षेत्र के पैम्पोर शहर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। मारे गए आतंकवादी की पहचान लश्कर के अबू इस्माइल धड़े के उमर के रूप में हुई है।"
यह भी पढ़ें ... आतंकी की मौत पर मातम! कश्मीर बंद, अधिकारी प्रदर्शन से निपटने को तैयार
मुठभेड़ की जगह से सुरक्षा बलों ने एक एके-47 राइफल बरामद की है। रविवार को पुलिस ने अबू इस्माल धड़े के 10 जुलाई को अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले में शामिल होने की पुष्टि की थी। इस हमले में आठ अमरनाथ यात्रियों की मौत हो गई थी।
--आईएएनएस
Next Story