×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पत्थरबाजों से निपटने के लिए अब पैलेट गन की जगह 'प्लास्टिक बुलेट' का होगा इस्तेमाल

sujeetkumar
Published on: 18 April 2017 11:11 AM IST
पत्थरबाजों से निपटने के लिए अब पैलेट गन की जगह प्लास्टिक बुलेट का होगा इस्तेमाल
X

श्रीनगर: जम्मू- कश्मीर में पत्थरबाजों को काबू करने के लिए गृह मंत्रालय ने एक नया तरीका ढूंढ निकाला है। सोमवार को गृह मंत्रालय ने कहा कि सुरक्षाबल पैलेट गन की जगह प्लास्टिक बुलेट का इस्तेमाल करें। सुरक्षाबल पैलेट गन का इस्तेमाल तब करें जब उन्हें लगे कि स्थिति नियंत्रण से बाहर हो रही है।

गौरतलब है कि घाटी में प्रदर्शनकारियों पर पैलेट गन के इस्तेमाल को लेकर गृह मंत्रालय पहले भी दिशा-निर्देश जारी कर चुका है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह कई बार कह चुके हैं कि सुरक्षाबलों को पैलेट गन का इस्तेमाल तभी करना चाहिए जब उन्हें लगे कि इसके सिवाय कोई और विकल्प नहीं है।

यह भी पढ़ें...जम्मू कश्मीर: पत्थरबाज को जीप से बांधने के मामले में आर्मी पर एफआईआर दर्ज

इंसास रायफल से फायर किया जा सकेगा

घाटी में पत्थरबाजों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सेना को हजारों प्लास्टिक बुलेट मुहैया कराए गए हैं।

इन बुलेट को इंसास रायफल से फायर किया जा सकेगा।

इससे शरीर पर छेद नहीं होगा, लेकिन इसकी चोट से भीड़ को काबू करने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें...j&k में पत्थरबाजों को PAK कर रहा कैशलेस फंडिंग, अर्थशास्त्र के पुराने नियमों का हो रहा प्रयोग

उपद्रवी तत्वों के साथ कठोरता से पेश आएं

-सूत्रों के मुताबिक सुरक्षाबलों को सरकार की ओर से खुली छूट दी गई है।

-जिसमें कहा गया है, कि वे हिंसा को काबू में करने के लिए उपद्रवी तत्वों के साथ कठोरता से पेश आ सकते हैं।

-साथ ही हिदायत दी गई कि सुरक्षाबल उन्हें भड़काने की कोशिश करने वालों तक ही कार्रवाई सीमित रखें।

-उपद्रवियों के उकसावे में आकर ऐसी आक्रामक कार्रवाई नहीं हो जिसका निशाना कोई आम आदमी बने।



\
sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story