TRENDING TAGS :
Seema Haider: 'सीमा हैदर वापस नहीं आई, तो 26/11 जैसे हमले दोहराएंगे', मुंबई पुलिस को मिली धमकी
Seema Haider News : मुंबई पुलिस को धमकी भरी कॉल आई है। कॉल करने वाले ने उर्दू भाषा में धमकी दी। कहा, 'अगर सीमा हैदर वापस पाकिस्तान नहीं आई तो 26/11 जैसे हमले के लिए भारत तैयार रहे।'
Seema Haider News: पाकिस्तान के सिंध प्रांत से यूपी के ग्रेटर नोएडा पहुंची महिला सीमा हैदर इन दिनों सुर्ख़ियों में है। उसके 'पब्जी प्यार' और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंट होने की बातें अभी थमी नहीं थी कि, मुंबई पुलिस को धमकी भरी कॉल (Threat Call to Mumbai Police) आई है। फोन करने वाले ने उर्दू में कहा, कि 'अगर सीमा हैदर (Seema Haider, Pakistan) वापस पाकिस्तान नहीं आई तो भारत का नाश होगा।'
मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल रूम में कॉल करने वाले ने सीमा के पाकिस्तान नहीं लौटने की स्थिति में भारत को 26/11 जैसे आतंकी हमले की धमकी दी। यह कॉल 12 जुलाई को मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को आई थी। मुंबई पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
क्या है मामला?
आपको बता दें, सीमा हैदर पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली है। ऑनलाइन गेम 'पब्जी' खेलने के दौरान उसे यूपी के ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन मीणा (Sachin Meena) नाम के शख्स से प्यार हो गया। नेपाल के रास्ते वो भारत पहुंची और अब अपने 4 बच्चों के साथ ग्रेटर नोएडा में रह रही हैं। सचिन से दिल मिलने के बाद सीमा अवैध रूप से भारत में प्रवेश की थी। सीमा और सचिन को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया। लेकिन, अदालत से उसे जमानत मिल गई।
भारतीय मीडिया में सीमा हैदर एक सेलिब्रिटी की तरह प्रदर्शित की जा रही हैं। एक चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा, वो अपने पहले पति गुलाम हैदर को तलाक देना चाहती हैं। सीमा कहती हैं, 'मैं गुलाम के साथ नहीं रह सकती। उससे ज्यादा प्यार मुझे यहां (सचिन) से मिल रहा है। सचिन मीणा का परिवार भी मेरा समर्थन कर रहा है। मेरे चारों बच्चों का भी अच्छे से ख्याल रखा जा रहा है।'
...तो मैं अपने मासूम बच्चों के साथ नहीं आती