×

Seema Haider: 'सीमा हैदर वापस नहीं आई, तो 26/11 जैसे हमले दोहराएंगे', मुंबई पुलिस को मिली धमकी

Seema Haider News : मुंबई पुलिस को धमकी भरी कॉल आई है। कॉल करने वाले ने उर्दू भाषा में धमकी दी। कहा, 'अगर सीमा हैदर वापस पाकिस्तान नहीं आई तो 26/11 जैसे हमले के लिए भारत तैयार रहे।'

Aman Kumar Singh
Published on: 13 July 2023 6:18 PM IST (Updated on: 13 July 2023 6:35 PM IST)
Seema Haider: सीमा हैदर वापस नहीं आई, तो 26/11 जैसे हमले दोहराएंगे, मुंबई पुलिस को मिली धमकी
X
सीमा हैदर और सचिन (Social Media)

Seema Haider News: पाकिस्तान के सिंध प्रांत से यूपी के ग्रेटर नोएडा पहुंची महिला सीमा हैदर इन दिनों सुर्ख़ियों में है। उसके 'पब्जी प्यार' और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंट होने की बातें अभी थमी नहीं थी कि, मुंबई पुलिस को धमकी भरी कॉल (Threat Call to Mumbai Police) आई है। फोन करने वाले ने उर्दू में कहा, कि 'अगर सीमा हैदर (Seema Haider, Pakistan) वापस पाकिस्तान नहीं आई तो भारत का नाश होगा।'

मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल रूम में कॉल करने वाले ने सीमा के पाकिस्तान नहीं लौटने की स्थिति में भारत को 26/11 जैसे आतंकी हमले की धमकी दी। यह कॉल 12 जुलाई को मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को आई थी। मुंबई पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

क्या है मामला?

आपको बता दें, सीमा हैदर पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली है। ऑनलाइन गेम 'पब्जी' खेलने के दौरान उसे यूपी के ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन मीणा (Sachin Meena) नाम के शख्स से प्यार हो गया। नेपाल के रास्ते वो भारत पहुंची और अब अपने 4 बच्चों के साथ ग्रेटर नोएडा में रह रही हैं। सचिन से दिल मिलने के बाद सीमा अवैध रूप से भारत में प्रवेश की थी। सीमा और सचिन को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया। लेकिन, अदालत से उसे जमानत मिल गई।

सचिन के प्यार में पूरी तरह बदल गईं सीमा

सीमा हैदर (Seema Haider) का दावा है कि सचिन के लिए उसने हिंदू धर्म तक अपना लिया। कई वीडियो सामने आए हैं जिसमें सीमा तुलसी जी की पूजा करती नजर आ रही हैं। उनके गले में राधे-राधे का पट्टा भी पहनाया गया। सीमा बताती हैं सचिन के प्यार में वो बदल गई हैं। अब शाकाहारी हो गई हैं। सीमा ने अपना पसंदीदा खाना चिकन बिरयानी (chicken biryani) तक की क़ुरबानी दे दी। मगर, सीमा कहती हैं वो वापस पाकिस्तान नहीं जाना चाहतीं। वो कहती हैं अगर वह पाकिस्तान गईं तो उन्हें मार दिया जाएगा।
'मैं गुलाम हैदर के साथ नहीं रह सकती'

भारतीय मीडिया में सीमा हैदर एक सेलिब्रिटी की तरह प्रदर्शित की जा रही हैं। एक चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा, वो अपने पहले पति गुलाम हैदर को तलाक देना चाहती हैं। सीमा कहती हैं, 'मैं गुलाम के साथ नहीं रह सकती। उससे ज्यादा प्यार मुझे यहां (सचिन) से मिल रहा है। सचिन मीणा का परिवार भी मेरा समर्थन कर रहा है। मेरे चारों बच्चों का भी अच्छे से ख्याल रखा जा रहा है।'

...तो मैं अपने मासूम बच्चों के साथ नहीं आती
सीमा हैदर मामले में उस पर 'पाकिस्तानी जासूस' होने के आरोप भी लग रहे हैं। हालांकि, वह इसे लगातार खारिज करती रही हैं। सीमा भारतीय मीडिया चैनलों से कहती नजर आईं कि, 'ऐसी कोई बात नहीं है।आखिरकार सच्चाई सामने आ ही जाएगी। अगर, ये सच होता, तो मैं अपने मासूम बच्चों के साथ नहीं, बल्कि अकेले भारत आती।'



Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story