TRENDING TAGS :
अजमेर व जयपुर स्टेशन पर तीन कुंतल चांदी जब्त
नई दिल्ली: अजमेर और जयपुर स्टेशन पर जीआरपी को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। यहां तलाशी के दौरान करीब 3 कुंतल चांदी जब्त की गई है। इन आभूषणों के बारें में पूछताछ करने पर यात्री कोई जवाब नहीं दे सके। उनके पास बिल भी नहीं था। ऐसे में रेलवे पुलिस ने ज्वैलरी को जब्त कर उन्हें हिरासत में ले लिया। गहन पूछताछ की जा रही है।
एडीजी रेलवे जंगा श्रीनिवास राव ने बताया कि पकड़ा गया रमेश कुमार (52) ईस्ट मुंबई में शीतल कॉपरेटिव हाउसिंग सोसायटी, रानी बाग भाई खल्ला का रहने वाला है। वह शनिवार को दोपहर करीब 2 बजे जयपुर रेलवे स्टेशन पहुंचा था।
जहां मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर डीएसपी महेश शर्मा के निर्देशन में जीआरपी थानाप्रभारी संपतराज की टीम ने सादावर्दी में टीम गठित कर रमेश कुमार को बांद्रा-गरीब रथ एक्सप्रेस से गिरफ्तार कर लिया।
जीआरपी एसपी श्वेता धनखड़ के मुताबिक रमेश ने बताया कि मुंबई से विभिन्न ज्वैलरों से ज्वैलरी खरीदकर दिल्ली के ज्वैलरों को सप्लाई की जानी थी। इस संबंध में आयकर विभाग को सूचना दी गई है।
ये भी पढ़ें...EC ने बताया, गुजरात-हिमाचल में कितना कैश और सोना जब्त किया
ये भी पढ़े....DRI की छापेमारी में 40 किलो सोना जब्त, 150 करोड़ के घोटाले का खुलासा
ये भी पढ़ें...बाथरूम में बना था सीक्रेट चैंबर, IT ने छापा मार जब्त किया ब्लैक मनी का जखीरा