×

SCBA: सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल

Supreme Court : वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए हैं। चुनाव में सिब्बल को 1066 वोट मिले, उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी वरिष्ठ वकील प्रदीप राय रहे।

Rajnish Verma
Written By Rajnish Verma
Published on: 16 May 2024 4:51 PM GMT (Updated on: 16 May 2024 5:32 PM GMT)
SCBA: सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल
X

Supreme Court : वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए हैं। चुनाव में सिब्बल को 1066 मत मिले। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी वरिष्ठ वकील प्रदीप राय रहे, उन्हें 689 मत मिले। वहीं, निवर्तमान अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. आदिश सी अग्रवाल को 296 मत मिले हैं।

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के दावेदारों में प्रिया हिंगोरानी, त्रिपुरारी रे, नीरज श्रीवास्तव भी थे। सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता 23 साल बाद फिर से अध्यक्ष चुने गए गए हैं। वह चौथी बार एससीबीए के अध्यक्ष के रूप में काम करेंगे। इससे पहले वह वर्ष 1995, 1997 और 2001 में सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) के अध्यक्ष रह चुके हैं।

बार एसोसिएशन के बीच संबंधों में काफी चुनौतियां

बार एसोसिएशन के चुनाव से पहले बार एंड बेंच वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वर्तमान समय में सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट्स ऑन रिकॉर्ड एसोसिएशन और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन जैसे संस्थानों के बीच समन्वय की आवश्यकता है। देश में बार एसोसिएशन के बीच संबंधों में काफी चुनौतियां हैं। उन्होंने कहा था कि प्रत्येक अदालत अपने-अपने तरह से सूची का प्रबंधन करती हैं, प्रत्येक मामलों में किस तरह से सुनवाई हो रही है, सुबह तक कोई नहीं जानता है, क्योंकि रात में मामलों को सूचीबद्ध किया जा रहा है।

एससीबीए एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी

उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि बार एसोसिएशन के पास काफी चुनौतियां है। उन्होंने कहा कि एससीबीए के चुनाव के लिए हमारे वरिष्ठ और कनिष्ठ साथी काफी दबाव बना रहे थे, लेकिन हम हमेशा इसलिए मना कर देते थे, क्योंकि एससीबीए बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि वह हमेशा राष्ट्रीय आंदोलन और कानूनी समुदाय परिवर्तन में काफी आगे रहे हैं, लेकिन अब सबकुछ बदल गया है, इसलिए मैने भी मुख्यधारा में बने रहने की इच्छा खो दी है।

Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story