TRENDING TAGS :
बजट के बाद से बाजार में गिरावट का दौरा जारी, सेंसेक्स 450 अंक लुढ़का
नई दिल्ली: इस बार आम बजट पेश होने के बाद से शेयर बाजार में गिरावट का दौरा जारी है। यही नजारा सोमवार (05 फरवरी) को भी देखने को मिला। सोमवार को भी बाजार खुलने के साथ ही सेंसेक्स 450 अंकों का गोता लगाकर 34,616 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में निफ्टी भी 10,600 के नीचे पहुंच गया।
सेंसेक्स और निफ्टी की तरह ही मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप जहां 2.75 प्रतिशत गिरा, वहीं निफ्टी का मिडकैप भी 100 इंडेक्स भी 3 फीसदी लुढ़क गया।
जानकर बता रहे हैं कि मोदी सरकार के इस आखिरी पूर्ण बजट से शेयर बाजार में निराशा का दौर जारी है। बजट के दिन भी सेंसेक्स 58.36 अंक टूटा था। उस दिन सेंसेक्स 35,906 अंक और निफ्टी 11,016 पर बंद हुआ था। हालांकि, निवेशकों को बजट से कोई खास उम्मीद नहीं थी, बजट आने वाले दिन भी बाजार ने कमजोर शुरुआत की थी।