TRENDING TAGS :
Stock Market : शेयर बाजार में आई गिरावट, सेंसेक्स 85 अंक नीचे फिसला
मुंबई : शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट देखी गई। सेंसेक्स 84.96 अंकों की गिरावट के साथ 37,521.62 पर और निफ्टी 10.30 अंकों की गिरावट के साथ 11,346.20 पर बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 37.29 अंकों की तेजी के साथ 37,643.87 पर खुला और 84.96 अंकों या 0.23 प्रतिशत गिरावट के साथ 37,521.62 पर बंद हुआ। सेंसेक्स ने 37,711.87 के ऊपरी स्तर और 37,432.91 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई का मिडकैप सूचकांक 29.68 अंकों की तेजी के साथ 16,043.12 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 43.90 अंकों की तेजी के साथ 16,628.06 पर बंद हुआ। निफ्टी 3.3 अंकों की तेजी के साथ 11,359.80 पर खुला और 10.30 अंकों या 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 11,346.20 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,390.55 के ऊपरी और 11,313.55 के निचले स्तर को छुआ।
तेजी वाले सेक्टर- स्वास्थ्य सेवाएं (1.11 फीसदी), तेल और गैस (0.99 फीसदी), ऊर्जा (0.84 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.77 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.48 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
गिरावट वाले सेक्टर- धातु (0.62 फीसदी), बैंकिग (0.55 फीसदी), दूरसंचार (0.55 फीसदी), वित्त (0.54 फीसदी) और उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (0.33 फीसदी)।